Tunisha Sharma Suicide Case Live: आरोपी शीजान को आज 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया, वसई कोर्ट में हुई थी पेशी
Tunisha Sharma Suicide Case Updates: तुनिषा शर्मा आत्महत्या मामले में आरोपी शीजान की बहन ने अब कहा है कि वे जल्द ही एक्ट्रेस की मां के आरोपों का जवाब देंगी. पल-पल की Live अपडेट के लिए बन रहें.

Background
Tunisha Sharma Suicide Case Updates: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा आत्महत्या मामला सुर्खियों में छाया हुआ है. बीते दिन दिवंगत एक्ट्रेस की मां ने मीडिया से बातचीत की थी. इस दौरान उन्होंने एक्ट्रेस के एक्स बॉयफ्रेंड और को एक्टर शीजान खान पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा था कि शीजान ने एक्ट्रेस पर धर्म परिवर्तन का दवाब डाला था और वह ड्रग्स भी लेता था. बता दें कि तुनिषा की मां ने शीजान खान के खिलाफ बेटी को आत्हत्या के लिए उकसाने के आरोप में केस दर्ज कराया था जिसके बाद से शीजान पुलिस की कस्टडी में है. बीते दिन भी पुलिस ने आरोपी शीजा को कोर्ट में पेश किया था जहां से पुलिस को उसकी एक दिन की रिमांड और मिल गई थी. बता दें कि तुनिषा 24 दिसंबर को अपने टीवी शो अली बाबा दास्तान-ए-काबुल के सेट पर मृत पाई गई थीं.
शीजान की बहन ने कहा आरोपों का देंगे जवाब
इन सबके बीच तुनिषा की मौत के मामले में गिरफ्तार अभिनेता शीजान खान की बहन फलक नाज ने हाल ही में कहा कि वे जल्द ही उन आरोपों का जवाब देंगी जो उनके भाई पर लगाए गए हैं. तुनिषा की मां के आरोपों के जवाब में, शीजान की बहन फलक ने समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से कहा, “मैं जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में तुनिषा की मां द्वारा लगाए गए आरोपों का जवाब दूंगी. अभी हमारी प्रायोरिटी हमारा भाई है जो पुलिस की गिरफ्त में है.”
पुलिस कईं और लोगों के करेगी बयान दर्ज
बता दें कि मामले में तुनिषा की मां के बयान दर्ज किए गए हैं, वहीं जांच के लिए और लोगों को बुलाए जाने की संभावना है. इसमें शीजान का परिवार भी शामिल है. पुलिस ने सीरियल ‘अली बाबा दास्तान-ए-काबुल’ के प्रोडक्शन मैनेजर को भी बुलाया है, जहां तुनिशा मृत पाई गई थी. इसके अलावा सेट की डीवीआर और सीसीटीवी रिकॉर्डिंग की भी जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें:- 'हिंदी नहीं बोल पाने वाले स्टार्स को मिलती हैं बॉलीवुड में फिल्में..,' फ्लॉप फिल्मों पर बोले शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा
तुनिषा मौत मामले में 27 लोगों को बयान किए गए हैं दर्ज
तुनिषा मौत मामले में महाराष्ट्र की वालिव पुलिस जांच कर रही है. इस केस में दिवंगत एक्ट्रेस के एक्स बॉयफ्रेंड और को-एक्टर शीजान खान को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. वहीं मामले में अब तक 27 लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं.
शीजान ने तुनिषा को हिजाब पहनने के लिए किया था मजबूर
तुनिषा शर्मा की वनिता शर्मा ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए आरोप लगाया था कि शीजान ने एक्ट्रेस को हिजाब पहनने के लिए भी मजबूर किया था. उन्होंने ये भी शक जताया था कि तुनिषा मौत मामला हत्या का भी हो सकती है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















