Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की ये तीन 'लेडीज' ऑफ स्क्रिन करती हैं जमकर मस्ती
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah शो को लेकर ऐसी अफवाह थी कि ये तीन लेडीज ऑफ कैमरे एक-दूसरे से बात नहीं करती हैं. लेकिन सुनैना फौजदार ने इस खबर को लेकर सफाई दी है और बताया कि ऐसा कभी कुछ हुआ ही नहीं सेट पर.

टीवी फैमली शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (taarak mehta ka ooltah chashmah) ज्यादातर सभी लोगों का फेवरेट शो बन गया है. शो में जिस तरह की कहानियों को दिखाया जाता है उससे कोई न कोई मेसेज दर्शकों को जरुर मिलता है. घर-घर में मशूहर इस शो को लेकर बीच में ऐसी खबर आई थी कि 'गोकुलधाम' की 'लेडीज' आपस में बात नहीं करती हैं. हालांकि अब ऐसी अफवाहों को लेकर 'अंजली भाभी' का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सुनैना फौजदार ने अपनी बात रखी है. इस शो की सबसे खास बात ये है कि यहां पर नजर आने वाले हर किरदार की अलग फैन फॉलोइंग है.
View this post on Instagram
'गोकुधाम सोसाइटी' की 'अंजली भाभी' यानी एक्ट्रेस सुनैना फौजदार ने बताया कि, ‘हम जब भी शूटिंग करते हैं तब ज्यादा बात नहीं कर पाते लेकिन ऑफ कैमरा हम बहुत ज्यादा बात करते हैं. हम सारी कसर ऑफ स्क्रीन पूरी करते हैं. जब भी हम साथ में शूटिंग के सेट पर होते है तो जमकर मस्ती करते हैं. सब हम साथ में खाते हैं और साथ में हंसते भी हैं. इतना ही नहीं हम एक-दूसरे की फनी वीडियोज भी बनाते हैं और फोटोज भी खींचते हैं. एक ऐसा भी समय आ जाता है जब शो के डायरेक्टर को ये कहना पड़ता है कि अरे बस, मस्ती करना बंद करो.’
View this post on Instagram
सुनैना फौजदार आगे बताती हैं कि, ‘अगर हमारी ऑफ स्क्रीन कैमिस्ट्री अच्छी नहीं होती तो स्क्रीन पर कैसे नजर आ सकती है. ऐसी अफवाह कई बार आप सभी को सुनने को मिलती है लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं होता. हमारे बीच कभी भी कोई अनबन नजर नहीं आई और न कभी आएंगी क्योंकि हमारे बीच दोस्ती काफी अच्छी है.’
Source: IOCL




























