विराट कोहली से पंगा लेना पड़ा भारी, चहल और क्रुणाल पंडया ने राहुल वैद्य के खिलाफ उठाया ये कदम
Rahul-Virat Controversy: इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली और सिंगर राहुल वैद्य के बीच का विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा. अब इसमें युजवेंद्र चहल और क्रुणाल पांड्या की भी एंट्री हो गई है.

Rahul Vaidya Virat Kohli Controversy: सिंगर राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे हैं. दरअसल कुछ वक्त पहले उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और उनके फैंस को "जोकर" बोल दिया था. जिसके बाद यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया. अब इस विवाद क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) की भी एंट्री हो गई. दोनों ने राहुल के खिलाफ एक बड़ा कदम उठाया.
युजवेंद्र और क्रुणाल ने किया राहुल को अनफॉलो
दरअसल विराट कोहली के बाद क्रिकेटर क्रुणाल पांड्या और युजवेंद्र चहल ने राहुल वैद्य को इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया है. बता दें कि विवाद के बाद विराट के फैंस चहल की पोस्ट पर कमेंट करके राहुल को अनफॉलो करने के लिए कह रहे थे. जिसके बाद चहल और पांड्या ने भी भाईचारा दिखाया और राहुल को अनफॉलो कर दिया.

कैसा शुरू हुआ पूरा विवाद?
बता दें कि ये पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब एक्ट्रेस अवनीत कौर की फोटो लाइक करने पर विराट कोहली ने सफाई दी थी. इसपर राहुल वैद्य ने एक वीडियो शेयर किया और कहा कि, "विराट कोहली के फैंस तो उनसे भी बड़े जोकर हैं!". इसके बाद राहुल ने पैपराजी को ये भी बताया था कि विराट के फैंस ने उन्हें और उनके परिवार को खूब गालियां और धमकी दी थी.

विराट के फैंस ने दी राहुल के परिवार को गालियां
राहुल ने एक स्टोरी पोस्ट करते हुए ये भी बोला था कि, "विराट के फैंस मुझे गाली दे रहे हैं, ये ठीक है, लेकिन मेरी पत्नी और बहन को इससे कोई लेना-देना नहीं है. उन्हें क्यों गालियां मिल रही है. इसलिए मैं सही थी कोहली के फैंस जोकर ही हैं. 2 कौड़ी के जोकर." बताते चलें कि राहुल इन दिनों ‘लाफ्टर शेफ्स’ में नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें -
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























