अचानक क्यों रुकी 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की शूटिंग? रोहित पुरोहित ने पोस्ट शेयर कर बताई वजह
Yeh Rishta Kya Kehlata Hei: रोहित पुरोहित और समृद्धि शुक्ला के पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है कि शूटिंग रूक गई है. एक्टर ने खुद पोस्ट कर ये बात कंफर्म की है और वजह भी बताई है.

Yeh Rishta Kya Kehlata Hei: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो में से एक है और यह सबसे लंबे समय तक चलने वाला ड्रामा भी है जो सभी का ध्यान खींचने में कामयाब रहा हैं. वहीं मेकर्स भी अपने इस शो में हमेशा ट्विस्ट और टर्न जोड़ने में लगे रहते हैं ताकि दर्शकों इससे बंधे रहे हैं. इन सबके बीच फैंस नए एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं लेकिन लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ का प्रोडक्शन रोक दिया गया है. शो के लीड एक्टर रोहित पुरोहित ने खुद एक वीडियो शेयर कर बताया कि कि सीरियल की शूटिंग रोक दी गई है साथ ही एक्टर ने इसकी वजह भी बताई है.
क्यों रूकी ये रिश्ता क्या कहलाता है की शूटिंग
बता दें कि दर्शकों का फेवरेट सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' अचानक हुई बारिश से प्रभावित हुआ है. जब भारी बारिश हुई उस दौरान टीम एक आउटडोर सीक्वेंस की शूटिंग कर रही थी. बारिश के बावजूद टीम शेड्यूल पर बने रहने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है. वही रोहित पुरोहित ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो पोस्ट कर बताया है कि शो की शूटिंग रूक गई है उन्होंने इसकी वजह भी बताई.
रोहित द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि ये रिश्ता क्या कहलाता है की पूरी टीम बारिश से बचने के लिए कही शेल्टर तलाशती हुई नजर आ रही है. रोहित ने इस वीडियो को पोस्ट करने के साथ ही कैप्शन में लिखा है, "शूटिंग रुक गई है मुंबई का तूफान."
रोहित ने लिया सीजन की पहली बारिश का मजा
दरअसस 6 मई की आधी रात को मुंबई में अचानक आए तूफान के कारण शूटिंग कुछ समय के लिए रुकी हुई थी. उन्होंने एक और इंस्टाग्राम पोस्ट भी शेयर की जिसमें वे बारिश को एंजॉय करते नजर आए. उन्होंने वीडियो को कैप्शन दिया, "सीजन की पहली बारिश का रोमांच."
View this post on Instagram
पापा बनने वाले हैं रोहित पुरोहित
बता दें कि रोहित पुरोहित जल्द ही पापा भी बनने वाले हैं. रोहित और उनकी पत्नी शीना बजाज ने कुछ दिन पहले प्रेग्नेंसी फोटोशूट की तस्वीरें पोस्ट कर अनाउंस किया था कि उनका घर नन्हा मेहमान आने वाला है. ये जोड़ी शादी के 6 साल बाद पेरेंट्स बन रही है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























