'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में फिर से बढ़ने लगेंगी कार्तिक-नायरा के बीच नजदीकियां
अब नए आने वाले ट्विस्ट के बाद कार्तिक और नायरा का एक एमएमएस वायरल हो जाएगा.

पिछले कई सालों से स्टार प्लस का सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है. हाल ही में एक बार फिर यह सीरियल टीआरपी रेंटिंग्स में टॉप 5 में जगह बनाने में कामयाब हुआ. सीरियल को टॉप 5 में वापस लाने में इन दिनों आए ट्विस्ट का बड़ा योगदान है.
कुछ दिनों पहले मेकर्स ने शो में लीप लाने का फैसला किया था जिसके बाद नायरा और कार्तिक अलग हो गए हैं. लेकिन अब मेकर्स दोनों को फिर से एक साथ लाने की कोशिश में लग गए हैं. हालांकि अब सीरियल में नायरा और कार्तिक के बीच में कुणाल की एंट्री भी हो चुकी है और वह नायरा को इम्प्रेस करने का कोई मौका हाथ से नहीं जाने देता.
अब नए आने वाले ट्विस्ट के बाद कार्तिक और नायरा का एक एमएमएस वायरल हो जाएगा. जैसे ही यह बात कॉलेज में पहुंचेगी तो सभी लोग नायरा से नफरत करने लग जाएंगे. इसके बाद कार्तिक नायरा को इस विवाद से दूर रहने की सलाह देंगे और खुद पूरे मामले को संभालने की कोशिश करेंगे.
लेकिन नायरा को कार्तिक की बातों पर विश्वास नहीं होगा और वह कुणाल पर ही भरोसा करेंगी. पर आखिर कार्तिक कुणाल का पर्दापाश करके किसी तरह से नायरा को बचा लेंगे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















