TV सीरियल में घरवालों से छुपकर छत पर किया लिपलॉक, जानें अब क्या कर रही है एक्ट्रेस
TV Actress Roopal Tyagi Career: रूपल त्यागी को शो सपने सुहाने लड़कपन के में देखा गया था. इस शो ने उन्हें घर-घर में फेमस कर दिया था. इस शो में वो गुंजन के रोल में थीं.

Roopal Tyagi Career: एक्ट्रेस रूपल त्यागी टीवी की दुनिया का जाना-पहचाना चेहरा हैं. उन्होंने कई शानदार शोज में काम किया. उन्हें शो सपने सुहाने लड़कपन के में देखा गया था. इस सीरियल ने उन्हें घर में घर-घर में फेमस कर दिया था.
ये सीरियल 2012 में आया था. शो में वो गुंजन गर्ग के रोल में थीं. उन्होंने शो में लिपलॉक भी किया था. शो में दिखाया गया था कि वो अपने बॉयफ्रेंड के साथ छत पर घरवालों से छुपकर लिपलॉक करती हैं. उनका ये लिपलॉक सीन काफी खबरों में रहा था. ये शो 2012 से 2015 तक चला था.
बता दें कि लिपकिस के दौरान रूपल काफी डरी हुई थीं. उन्हें इसके लिए खुद को तैयार करने में समय लगा था. उन्होंने सीन से पहले पेरेंट्स की परमिशन भी ली थी. जब ये सीन शूट हुआ था तो सेट पर सिर्फ 4 ही लोगों को परमिश दी गई थीं. प्रोड्यूसर भी इस शूट के दौरान मौजूद थे. इस सीन के बाद शो की टीआरपी काफी बढ़ गई थी.
View this post on Instagram
इन शोज में दिखीं रूपल त्यागी
रूपल ने 2007 में करियर की शुरुआत की थी. वो शो कसम से में कैमियो रोल में दिखी थीं. उन्होंने इसके बाद हमारी बेटियों का विवाह, दिल मिल गए, झलक दिखला जा 4, एक नई छोटी सी जिंदगी, डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर 2 जैसे शोज किए. झलक दिखला जा 8, बॉक्स क्रिकेट लीग, बिग बॉस 9, शक्ति अस्तित्व के एहसास की, लाल इश्क जैसे शोज में भी काम किया.
अब क्या कर रही हैं रूपल त्यागी?
आखिरी बार उन्हें 2021 में रंजू की बेटियां में देखा गया. शो में वो लीड रोल में थीं. उनके कैरेक्टर का नाम बुलबुल रंजू मिश्रा था. इसके बाद से वो टीवी शोज में नहीं दिखीं. अब वो सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव हैं. वो रील्स वीडियोज बनाती हैं. रूपल को ट्रैवलिंग का बहुत शौक है. वो ट्रैवल के वीडियोज भी शेयर करती हैं.
ये भी पढ़ें- क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 से लीक हुआ Smriti Irani का फर्स्ट लुक, तुलसी के रोल में दिखेंगी ऐसी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















