दीपिका कक्कड़ की ऑन स्क्रीन सास के साथ Sudhanshu Pandey ने किया था रोमांस, क्या आपने देखा था शो?
Sudhanshu Pandey Romance Jayati Bhatia: एक्टर सुधांशू पांडे ने शो अनुपमा में वनराज का रोल निभाया था. इस शो से उन्हें काफी नेम-फेम मिला था.

Sudhanshu Pandey Romance Jayati Bhatia: सुधांशू पांडे टीवी के मोस्ट पॉपुलर एक्टर हैं. उन्होंने अनुपमा से नेम-फेम कमाया था. इस शो में वो ग्रे कैरेक्टर में थे. सुधांशू पांडे को इस शो से घर-घर में पहचान मिली. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सुधांशू पांडे ने एक बार दीपिका कक्कड़ की ऑन स्क्रीन सास जयति भाटिया के साथ रोमांस किया था.
सुधांशू और जयति ने निभाया था लीड रोल
जयति भाटिया टीवी पर सालों से एक्टिव हैं. वो दशकों से फैंस को एंटरटेन कर रही हैं. उन्होंने दीपिका कक्कड़ के फेमस शो ससुराल सिमर का में दीपिका की सास का रोल प्ले किया था. जयति को 1999 में शो कन्यादान में देखा गया था. इस शो में वो सुधांशू पांडे संग रोमांस करती दिखी थीं.
बता दें कि शो में सुधांशू और जयति लीड रोल में थे. जयति ने शो में कविता का रोल प्ले किया था वहीं सुधांशू ने करण का रोल प्ले किया था. इस शो में एक्ट्रेस किरण खेर भी नजर आई थीं. किरण ने जयति की मां का रोल प्ले किया था. सोशल मीडिया पर शो से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें सुधांशू और जयति डांस करते हुए, रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं.
क्या थी शो की कहानी?
कन्यादान में किरण खेर, सुधांशु पांडे, जयति भाटिया और पूनम नरूला लीड रोल में थे. शो की कहानी में रक्षा (किरण खेर) के अपनी दो बेटियों के साथ रिलेशन पर फोकस किया गया. एक बेटी जायज थी और दूसरी नाजायज. रक्षा अपनी छोटी बेटी कविता के साथ एक खुशहाल जिंदगी जी रही है थी, जिसकी वो शादी करवाना चाहती थी. कविता का पहला रिश्ता असफल रहा. फिर उसे करण मिला. इसी के साथ कहानी आगे बढ़ती है.
Source: IOCL