जब को-स्टार से प्यार करने के बारे में शिवांगी जोशी ने तोड़ी थी चुप्पी, कुशाल टंडन संग हुआ है ब्रेकअप
शिवांगी जोशी इऩ दिनों बड़े अच्छे लगते हैं में नजर आ रही हैं. शो में उन्हें लोगों का खूब प्यार मिल रहा है. शिवांगी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी हमेशा सुर्खियों में रही हैं.

शिवांगी जोशी अपनी पर्सनल लाइफ के साथ प्रोफेशनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं. उनका शो बड़े अच्छे लगते हैं बहुत पसंद किया जा रहा है. भाग्यश्री बनकर उन्हें लोगों का खूब प्यार मिल रहा है. वहीं दूसरी तरफ हाल ही में उनका कुशाल टंडन से ब्रेकअप हुआ है. कुशाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके शिवांगी से अलग होने की जानकारी दी थी. शिवांगी और कुशाल साथ में टीवी शो बरसातें-मौसम प्यार का में काम कर चुके हैं. शिवांगी ने एक बार सेट पर को-स्टार के साथ प्यार में पड़ने को लेकर बात की थी.
एक शो में रुपाली गांगुली, समद्धि शुक्ला, रीम शेख, अनीता राज और शिवांगी ने सेट पर अपने को-स्टार के साथ प्यार में पड़ने को लेकर बात की थी. इस बारे में जब शिवांगी से पूछा गया था तो उन्होंने कहा था- ये आप पर डिपेंड करता है कि आप क्या चाहते हो, आप कहां हो और आपकी सिचुएशन क्या है.
इसमें कुछ गलत नहीं है
शिवांगी ने आगे कहा- 'कई बार ऐसी चीजें देखी हैं जहां पर टीवी एक्टर्स स्पेशली लीड उनकी लाइफ ऐसी होती है कि रोजाना वो सेट पर जाते हैं. महीने के 30 दिन भी एक ही जगह जा रहे हैं, धर आ रहे हैं तो उनकी कोई लाइफ नहीं होती है. तो मुझे लगता है अगर आप सिंगल हैं और किसी से अगर आप सेट पर मिलते हैं और चीजें काम करती हैं तो ये अच्छा है. मुझे लगता है ये पर्सन से पर्सन पर डिपेंड करता है. इसमें कुछ गलत नहीं है. आपको उस शख्स की हर साइड देखने को मिलती है. मुझे ये नॉर्मल लगता है.'
कुशाल और शिवांगी की बात करें तो दोनों के रिलेशनशिप की शुरुआत बरसातें मौसम प्यार का की शूटिंग के दौरान हुई थी. दोनों ने कभी अपने रिश्ते को कंफर्म नहीं किया था हालांकि जून में कुशाल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करके कंफर्म कर दिया था कि दोनों अलग हो गए हैं.
Source: IOCL























