मिस्ट्री गर्ल संग स्पॉट हुए थे विवेक दाहिया? एक्टर ने आरोपों पर तोड़ी चुप्पी, दिव्यांका संग तलाक रूमर्स पर कही ये बात
Vivek Dahiya: विवेक दाहिया और दिव्यांका त्रिपाठी के तलाक के रूमर्स फैल गए थे, साथ ही ये भी अफवाहें फैली थी कि विवेक को मिस्ट्री गर्ल के साथ स्पॉट किया गया है. वहीं विवेक ने अब इन पर रिएक्ट किया है.

Vivek Dahiya- Divyanka Tripathi: विवेक दहिया और दिव्यांका त्रिपाठी टेलीविज़न इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर कपल्स में से एक हैं. दोनों की पहली मुलाक़ात 'ये है मोहब्बतें' के सेट पर हुई थी और यहीं से उनकी लव स्टोरी की शुरुआत हुई. इसके बाद इस जोड़ी ने 2016 में शादी कर ली थी. इसके बाद से ही ये दोनों हमेशा कपल गोल सेट करते रहे हैं. वैसे, पिछले कुछ दिनों से इंटरनेट पर इस जोड़े के तलाक के झूठे दावों वाले कई क्लिकबेट वीडियो वायरल हो रहे हैं. वहीं हाल ही में विवेक ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है. साथ ही, अभिनेता ने अपने खिलाफ़ लगे बेबुनियाद आरोपों के बारे में भी बात की है.
मिस्ट्री गर्ल के साथ नजर आए थे विवेक दाहिया?
विवेक दहिया ने हाल ही में ज़ूम पर एक इंटरव्यू दिया था जिसमें उनसे दिव्यांका त्रिपाठी के साथ उनके तलाक की चर्चा के बारे में पूछा गया. इस पर रिएक्शन देते हुए, विवेक ने कहा कि उन्होंने और दिव्यांका ने लोगों को जो सोचना है, उसे सोचने देने का फैसला किया, क्योंकि यह उनके लिए मज़ेदार हो गया है. उन्होंने कहा कि लोग कुछ बेबुनियाद कहानियां बनाते हैं जिनका कोई बेस भी नहीं होता.
विवेक दहिया ने उन क्लिकबेट वीडियो पर भी रिएक्शन दिया, जिसमें आरोप लगाया गया था कि उन्हें एयरपोर्ट पर अपनी पत्नी दिव्यांका के अलावा किसी मिस्ट्री गर्ल के साथ स्पॉट किया गया था. उन्होंने सवाल किया कि ये किस तरह की सुर्खियां हैं. इसके बाद उन्होंने कहा,"लोगों को जो भी सोचना है उन्हें सोचने दें. यह अब मजाकिया हो गया है. कुछ भी बनी-बनाई कहानी बनकर है, किस बेस पर? बेस तो बताओ उसका. मैं दिव्यांका के अलावा किसी और महिला के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुआ . क्या आप इसी तरह हेडलाइन्स क्रिएट करते हैं? वाह! यह बहुत अमेजिंग है. स्टैंडिंग ओवेशन.”
View this post on Instagram
विवेक दहिया ने झूठी अफवाह फैलाने वाले क्लिकबेट क्लिप की निंदा की
इसी इंटरव्यू में विवेक दहिया ने कहा, "मुझे और कुछ कहने की ज़रूरत नहीं है. ये सिर्फ़ व्यूज़ के लिए यूट्यूब पर क्लिकबेट हैं. व्यूज़ आएंगे, तो कमाई होगी. अगर ऐसा हुआ, तो ऐसी और भी कहानियां सामने आएंगी. हालांकि, दर्शक समझदार हो गए हैं और उन्हें एहसास हो गया है कि ये बकवास है. ऐसी चीज़ों पर ध्यान न दें."
विवेक ने दिव्यांका संग अपने तलाक रूमर्स पर क्या कहा था?
विवेक दहिया इससे पहले मुंबई के एक इवेंट में पहुंचे थे, जहां उन्होंने दिव्यांका त्रिपाठी के साथ अपने तलाक रूमर्स पर बात की.उन्होंने कहा कि वह और उनकी पत्नी दोनों आइसक्रीम के साथ इस बेसलेस दावे पर हंस रहे थे. उन्होंने सीधे तौर पर उनके बीच तलाक की अटकलों को खारिज कर दिया और जिक्र किया कि उनके पास एक यूट्यूब भी है, यही वजह है कि, वह क्लिकबेट के कॉन्सेप्ट से परिचित हैं और यह कैसे काम करता है. विवेक ने क्लियर किया कि क्लिकबेट कंटेंट सनसनीखेज या अनरियल दावों से संबंधित होती है, जो लोगों का ध्यान आकर्षित करती है और उन्हें इसे देखने या क्लिक करने के लिए मजबूर करती है.

टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL