विकास गुप्ता के शो पर वरुण सूद और दिव्या ने खोले बड़े राज, प्रियांक-बेनाफ्शा को लेकर किया खुलासा
बिग बॉस 11 के मास्टरमाइंड विकास गुप्ता अपना नया शो लेकर छोटे पर्दे पर वापस आए हैं.

रिएलिटी शो 'बिग बॉस 11' के मास्टरमाइंड विकास गुप्ता ने एक बार फिर छोटे पर्दे पर वापसी कर ली है. सीजन 11 से एक अलग ही पहचान बनाने वाले विकास गुप्ता इस बार अपना नया शो 'ऐस ऑफ स्पेस' लेकर आ हैं. विकास गुप्ता के शो की खास बात यह है कि इसके कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्कि सीजन 11 में विकास गुप्ता के दोस्त रहे प्रियांक शर्मा और बेनाफ्शा सोनेवाला के Ex. ब्वॉयफ्रेंड और Ex. गर्लफ्रेंड हैं.
विकास गुप्ता के शो का पहला एपिसोड एमटीवी पर टेलीकास्ट हो चुका है. पहले एपिसोड में बेनाफ्शा के ब्वॉयफ्रेंड रहे वरुण सूद ने प्रियांक शर्मा की Ex. गर्लफ्रेंड के सामने अपने दिल का हाल बयां किया.
पहले एपिसोड के दौरान विकास गुप्ता ने वरूण और दिव्या से पूछा कि क्या आप लोगों ने अपने घरवालों के सामने अपने पार्टनर को लेकर झूठ बोला है, तो वरुण ने जवाब दिया, ''हां, लेकिन उसी शख्स ने किसी और के लिए मुझे धोखा दे दिया.''
Don't forget to watch @MTVIndia #AceOfSpace at 6PM today. @lostboy54 pic.twitter.com/bPr8R5rls1
— Varun Sood (@VSood12) October 20, 2018
''नेशनल टीवी पर प्रियांक पर गुस्सा करने के बाद एक बार मुझे लगा कि मैंने गलत किया. जब मैं बिग बॉस के घर से बाहर जा रही थी तो मुझे 'D' सुनाई दिया, पर फिर जैसे ही मैंने वो एपिसोड देखा मैंने महसूस किया कि मैं बिल्कुल सही थी'', दिव्या ने बताया.
The Perfect Boy @VSood12 and The Perfect Girl @Divyakitweet with their imperfect life on #AceOfSpace Starts in 2 hours on @MTVIndia pic.twitter.com/adrglCGKqd
— Vikas Gupta (@lostboy54) October 20, 2018
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























