लाफ्टर शेफ से लेकर नागिन 7 तक, टीवी पर आने वाले हैं ये नए 5 शोज, टीआरपी में मचेगा तूफान?
टीवी की दुनिया में कई सारे नए शोज धमाका करने के लिए तैयार है. लाफ्टर शेफ्स से लेकर नागिन 7 तक, नए शोज अपने मजेदार कंटेंट से फैंस को खूब एंटरटेन करेंगे.

टीवी की दुनिया में अक्सर नए शोज आते रहते हैं. कुछ शोज सालों साल एंटरटेन करते हैं और कुछ थोड़े ही समय में बंद हो जाते हैं. अब टीवी की दुनिया में एक साथ धमाका होने जा रहा है. कई सारे शोज आने वाले हैं और अपने कंटेंट से फैंस को खूब एंटरटेन करेंगे. और ये कहना गलत नहीं होगा कि नए शोज के आने के बाद टीआरपी में भी बड़ा हेरफेर दिखने वाला है.
नागिन 7
एकता कपूर की हिट सीरीज नागिन का सातवां सीजन आने वाला है. एकत ने अपनी नई नागिन का भी खुलासा कर दिया है. एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी शो में नागिन का रोल निभाएंगे. एकता ने खुद प्रियंका को इंट्रोड्यूस किया. शो नंवबर के आखिर में या दिसंबर के शुरुआती हफ्ते में ऑनएयर हो सकता है.
View this post on Instagram
लाफ्टर शेफ्स 3
लाफ्टर शेफ्स की भी अपनी एक अलग फैन फॉलोइंग है. शो के दो सक्सेसफुल सीजन रहे हैं. अब तीसरा सीजन भी शुरू होने वाला है. शो 22 नवंबर से शनिवार और रविवार रात 9 बजे कलर्स पर आएगा. इस शो में करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश, ईशा मालवीय, जन्नत जुबैर, अभिषेक, गुरमीत चौधरी, देबिना बनर्जी, समर्थ जुरैल, कृष्णा अभिषेक, कश्मीरा शाह, एल्विश यादव जैसे कंटेस्टेंट होंगे. भारती सिंह और हरपाल सोखी शो के जज हैं.
View this post on Instagram
लक्ष्मी निवास
इसके अलावा शो लक्ष्मी भी आने वाला है. शो में अक्षिता मुद्गल और राघव तिवारी लीड रोल में हैं. शो का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
तोड़कर दिल मेरा
ये शो स्टार प्लस पर आएगा. शो से रिलेटेड ज्यादा जानकारी अभी सामने नहीं आई है.
View this post on Instagram
सहर होने को है
ये शो भी कलर्स पर शुरू होने वाला है. शो में माही विज लीड रोल निभा रही हैं. शो की रिलीज डेट अभी अनाउंस नहीं हुई है. शो का फर्स्ट टीजर रिलीज हो गया है. माही ने एक मुस्लिम महिला का रोल प्ले किया है.
Source: IOCL























