Urvashi Dholakia Health Update: गले की सर्जरी के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हुईं उर्वशी ढोलकिया, पोस्ट शेयर कर डॉक्टर्स और फैंस का यूं अदा किया शुक्रिया
Urvashi Dholakia Health Update: टीवी की कोमोलिका यानी उर्वशी ढोलकिया ने हाल ही में अपने गले की सर्जरी कराई है. इसके बाद अब एक्ट्रेस डिसचार्ज हो गई हैं. इस बीच उर्वशी ने एक पोस्ट शेयर कर किया है.

Urvashi Dholakia Health Update: टीवी एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं. एक्ट्रेस हाल ही में अस्पताल में भर्ती हुई थीं. उर्वशी के बेटे क्षितिज ने इस बात की जानकारी फैंस को दी थी. एक्ट्रेस की तबीयत को लेकर उनके फैंस काफी परेशान हो गए थे. वहीं, अब टीवी की कोमोलिका ने खुद एक वीडियो शेयर कर अपना हेल्थ अपडेट दिया है.
उर्वशी ने दिया अपना हेल्थ अपडेट
बता दें कि, उर्वशी के गले में ट्यूमर था. इस ट्यूमर की वजह से ही एक्ट्रेस अस्पताल में भर्ती हुई थीं. एक्ट्रेस के गर्दन से ट्यूमर निकाल दिया गया है और अब वो ठीक हैं. उर्वशी ने अपने इंस्टाग्राम पर अस्पताल से एक वीडियो पोस्ट कर अपना हेल्थ अपडेट दिया है और अपने डॉक्टर के साथ ही फैंस का भी शुक्रिया अदा किया है.
इस वीडियो के साथ उन्होंने लंबा चौड़ा कैप्शन लिखा है. इस कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा- एक और लड़ाई जीत गई...आपकी शुभकामनाओं और प्यार के लिए सभी का धन्यवाद. आखिरकार मैं घर जा रही हूं. अभी ठीक होने में लंबा रास्ता तय करना है लेकिन घर हमेशा वहीं रहेगा जहां मेरा दिल है.
मेरी इतनी अद्भुत देखभाल करने के लिए @navinhospital को बहुत-बहुत धन्यवाद. स्टाफ बहुत देखभाल कर रहा था और सबसे बड़ा धन्यवाद उस आदमी को जो इसके पीछे हैं. एकमात्र आदमी जो मेरा गला काटने में सफल रहा (सिर्फ मजाक कर रही हूं) डां. अग्निश पटियाल. मेरी देखभाल करने के लिए डॉक्टर को बहुत-बहुत शुक्रिया.
View this post on Instagram
बता दें कि, उर्वशी हाल ही में रियलिटी शो झलक दिखला जा 11 में नजर आई थीं. इस शो में उन्होंने अपने डांस से सभी का दिल जीता. हालांकि, एक्ट्रेस कुछ हफ्तों बाद शो से आउट हो गईं. वहीं, अब वो अस्पताल में भर्ती थीं जिसके बाद अब उर्वशी ठीक होकर घर वापस लौट रही हैं.
यह भी पढ़ें: Shark Tank India 3: इस दिन से शुरू होने जा रहा शार्क टैंक इंडिया 3, जानें किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगा स्ट्रीम
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















