कुछ इस तरह करते हैं 'नायरा-कार्तिक' अपने रोमांटिक सीन्स की तैयारी, जानें पूरी बात
मोहसिन और शिवांगी के ऑनस्क्रीन किरदार 'कार्तिक' और 'नायरा', प्रशंसकों के बीच बेहद लोकप्रिय हैं. दर्शक उन्हें 'कायरा' के नाम से जानते हैं और यह ऑनस्क्रीन जोड़ी टेली दुनिया की सबसे पसंदीदा जोड़ी में से एक है.

शिवांगी जोशी और मोहसिन खान छोटे पर्दे पर दो लोकप्रिय चेहरे हैं. दोनों फिलहाल स्टार प्लस के शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में नजर आ रहे हैं. मोहसिन और शिवांगी के ऑनस्क्रीन किरदार 'कार्तिक' और 'नायरा', प्रशंसकों के बीच बेहद लोकप्रिय हैं. दर्शक उन्हें 'कायरा' के नाम से जानते हैं और यह ऑनस्क्रीन जोड़ी टेली दुनिया की सबसे पसंदीदा जोड़ी में से एक है.
मोहसिन और शिवांगी ने अपने ऑनस्क्रीन किरदारों को एक बेहतरीन जोड़ी बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. उनके प्यारे 'नोक-झोक' से लेकर उनके रोमांस तक, सब कुछ हमेशा शानदार रहता है. शो में कायरा की कमाल की केमिस्ट्री देखकर फैंस को बस प्यार हो जाता है.
यह हमेशा दोनों कलाकारों का साझा प्रयास है कि वे अपनी सिजलिंग केमिस्ट्री के जादू को परदे को बिखेरते हैं. मगर इस तरह का जादू दर्शकों के दिलों में जगाने के लिए वे क्या करते हैं? शिवांगी और मोहसिन ने खुलासा किया कि वे अपने रोमांटिक दृश्यों के लिए कैसे तैयार रहते हैं?
टेलीचक्कर की रिपोर्ट में दोनों ने कहा कि वे कोई भी रोमांटिक सीन करने से पहले रोमांटिक गाने सुनते हैं. उसी तरह, जब कपल कोई इमोशनल सीन्स करते हैं, तो वे इमोशनल गाने सुना करते हैं.
दोनों की तरफ से किया गया ये एक शानदार तरीका का है, क्योंकि शायद इसी वजह से वे अपने फैंस के दिलों में खास जोड़ी के तौर पर जाने जाते हैं, जो रोजाना के प्यार और इमोशन को बेहतर तरीके से परदे रख पाते हैं.
यहां पढ़ें
विदेश यात्रा करने की वजह से माहिका शर्मा नहीं लेंगी बिग बॉस 14 में हिस्सा?
'जेठालाल' ने किया इंस्टाग्राम पर अपना डेब्यू, शुरुआत करते ही दिलीप जोशी को है इस बात की चिंता
Source: IOCL





















