Bigg Boss 12: शो में आया नया ट्विस्ट, बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए ये कंटेस्टेंट
Bigg Boss 12: मेघा धाडे को बिग बॉस ने पहले ही सजा के तौर पर घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट कर दिया था.

रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में आज से नए हफ्ते की शुरुआत होने जा रही है. वीकेंड का वार एपिसोड में सृष्टि रोड के इविक्शन के बाद आज बिग बॉस के घर में इस हफ्ते की नॉमिनेशन प्रक्रिया होने वाली है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आज की नॉमिनेशन टास्क में घर की कैप्टन सुरभि राणा महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली हैं.
बिग बॉस से जुड़ी हुई इनसाइड खबरें देने वाले ट्विटर हैंडल के मुताबिक नॉमिनेशन टास्क के लिए घरवालों को दो टीमों में बांटा जाएगा. एक टीम में रोमिल, दीपक, दीपिका और जसलीन होंगे, तो वहीं दूसरी टीम में श्रीसंत, करणवीर, रोहित और सोमी साथ दिखाई देंगे. मेघा धाडे बिग बॉस की सजा की वजह से इस हफ्ते पहले बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो चुकी हैं.
बिग बॉस 12: श्रीसंत का चौंकाने वाला खुलासा- 67 बार सुसाइड करने की कोशिश की
रिपोर्ट्स की मानें तो कैप्टन सुरभि राणा के पास इस नॉमिनेशन टास्क में एक ग्रुप को नॉमिनेट करने की पावर होगी. साथ ही दावा किया जा रहा है कि सुरभि राणा इस पावर का फायदा उठाते हुए दीपक, दीपिका, जसलीन और रोमिल को बेघर होने के लिए नॉमिनेट कर देंगी.
.@sreesanth36 ne gharwalon ke saath share kiye apne match-fixing ke aarop aur zindagi ke doosre secrets ko! Tune in tonight at 9 PM for all the revelations. #BB12 #BiggBoss12 pic.twitter.com/jXdWosRrfT
— COLORS (@ColorsTV) November 26, 2018
इस हफ्ते की नॉमिनेशन टास्क के बाद साफ हो जाएगा कि मेघा, दीपक, दीपिका, जसलीन और रोमिल में से किसी एक कंटेस्टेंट के लिए बिग बॉस 12 के घर में ये आखिरी हफ्ता है. इससे पहले वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने सबको चौंकाते हुए बताया कि सृष्टि रोड सबसे कम वोट मिलने की वजह से बिग बॉस के घर से बेघर हो रही हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















