The Kapil Sharma Show: Divya Khosla के बारे में ये बात जानकर हैरान रह गए कपिल शर्मा, John Abraham को जूते पहनना नहीं पसंद
The Kapil Sharma Show Latest Update: 'द कपिल शर्मा शो' के लेटेस्ट एपिसोड में जॉन अब्राहम (John Abraham) और दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar) ने जमकर कॉमेडी का तड़का लगाया.

The Kapil Sharma Show Latest Episode: 'द कपिल शर्मा शो' में हर हफ्ते गेस्ट के तौर पर सेलिब्रिटी आते हैं. 'द कपिल शर्मा शो' में इस बार जॉन अब्राहम (John Abraham) और दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar) फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' के प्रमोशन के लिए आए थे. जॉन अब्राहम और दिव्या खोसला कुमार ने शो में जमकर कॉमेडी का तड़का लगाया. कपिल शर्मा शो के लेटेस्ट एपिसोड में 'सत्यमेव जयते 2' के एक्टर्स के बारे में ऐसी बात सामने आई जिसको सुनने के बाद कपिल शर्मा (Kapil Sharma) भी हैरान हो गए.
द कपिल शर्मा शो के लेटेस्ट एपिसोड में दिव्या खोसला कुमार ने बताया कि उन्हें शॉपिंग करना बिल्कुल पसंद नहीं है. दिव्या ने कहा कि उन्हें कपड़े लेना तो बिल्कुल भी पसंद नहीं है. दिव्या की इस बात को सुनकर कपिल शर्मा हैरान रह गए. कपिल शर्मा इसके बाद दिव्या से मजाक में सवाल करते हैं कि आपका तो ड्रेसिंग सेंस अच्छा है. इसपर दिव्या मजाकिया अंदाज में कहती हैं अब कपिल शर्मा के शो पर आना था तो फिर अच्छा पहनना था. दिव्या की इस बात को सुनकर जॉन अब्राहम, कपिल शर्मा समेत मौजूदा दर्शक हंसने लगते हैं.
View this post on Instagram
द कपिल शर्मा शो में जॉन अब्राहम ने जमकर दर्शकों का एंटरटेनमेंट किया. जॉन अब्राहम ने बताया कि फिल्मों को लेकर लोग कहते हैं एक्टर की बॉडी ग्राफिक्स से बनती है. इसके बाद जॉन ने शर्ट उठाकर अपने सिक्स पैक दिखाए और कहा कि ये परमानेंट हैं. जॉन अब्राहम ने इसी के साथ अपने बारे में बताया कि उन्हें जूते पहनना बिल्कुल पसंद नहीं हैं. जूते पहनना उन्हें बड़ा मुश्किल काम लगता है. वह चप्पल में रहना ज्यादा पसंद करते हैं.
इसपर कपिल भी उनका साथ देते हैं और कहते हैं कि जूते पहनने और उनके फीते बांधने में बड़ी परेशानी होती है. जॉन के बारे में यह फैक्ट जानकर दर्शकों को भी हैरानी होती है. द कपिल शर्मा शो के लेटेस्ट एपिसोड में किकू शारदा और कृष्णा अभिषेक समेत पूरी टीम ने जमकर कॉमेडी का तड़का लगाया.
ये भी पढ़ें: Vicky Kaushal-Katrina Kaif Wedding: विक्की कौशल-कैटरीना कैफ की वेडिंग डेट आई सामने, गेस्ट की लिस्ट भी फाइनल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























