Abdu Rozik और विवादों का है पुराना नाता, यहां जानिए कब-कब चर्चा में रहे Bigg Boss फेम सिंगर
Abdu Rozik Controversies: तजाकिस्तानी सिंगर एक बार फिर विवादों में घिरे हैं. हाल ही में दुबई एयरपोर्ट पर चोरी के मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया. जानिए अब तक किन विवादों में उनका नाम जुड़ चुका है.

Abdu Rozik Controversies: बिग बॉस 16 फेम अब्दु रोजिक आए दिन किसी न किसी चीज को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. कई बार तो उनका नाम कई विवादों में जुड़ चुका है. हाल ही में खबर आई कि दुबई एयरपोर्ट से उन्हें चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया है. इससे पहले भी कई बार उनका नाम न्यूज की हेडलाइंस में रह चुका है.
कई बार चर्चा का विषय बन चुके हैं अब्दु रोजिक
बिग बॉस 16 फेम अब्दु रोजिक को लेकर ये खबरें आ रही थी कि शनिवार को दुबई एयरपोर्ट में उन्हें चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया है. लेकिन बाद में सिंगर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी शेयर कर अरेस्ट वाली खबर को गलत बताया.
अब्दु रोजिक बिग बॉस 16 का हिस्सा बनकर सभी के बीच चर्चा का विषय बने. हर जगह उनके बारे में बातें होने लगी और सभी उनके बारे में जानने के लिए उत्सुक हुए. बाद में वो छोटा भाईजान के नाम से पॉपुलर भी हुए.
अब्दु रोजिक की शादी ने भी बहुत सुर्खियां बटोरी थीं. 24 अप्रैल 2024 को उन्होंने अमीरा नाम की लड़की से सगाई की थी. लेकिन सांस्कृतिक मतभेदों के वजह से उनकी शादी टूट गई जिस वजह से अब्दु रोजिक एक बार फिर ऑडियंस के बीच चर्चा का विषय बने.
View this post on Instagram
कानूनी चपेट में फंस चुके हैं अब्दु रोजिक
14 फरवरी 2024 को अब्दु रोजिक को ED की ओर से समन जारी किया गया था. जिसके बाद 27 फरवरी को उनसे पूछताछ की गई. मनी लॉन्ड्रिंग केस में उनसे पूछताछ की गई थी. हालांकि उनके वकील ने बताया कि अब्दु को बतौर चश्मदीद बुलाया गया और उन्हें अपना बयान दर्ज करवाने कहा गया था.
इस मामले में उन पर कोई आरोप नहीं था. दरअसल सिंगर ने मुंबई में बुर्गिर नाम के रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया था. इस रेस्तरां में जिस कंपनी का पैसा लगा था उस पर ड्रग्स के कारोबार का आरोप था और इसी वजह से मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने अब्दु से पूछताछ की थी. इसके बाद अब्दु काफी समय तक चर्चाओं में बने रहे.
बीते साल मई के महीने में सिंगर का एक वीडियो वायरल हुआ जहां वो एक रेस्टोरेंट में ओरिजिनल गन हाथ में पकड़े नजर आए. हालांकि इस मामले में मुंबई पुलिस ने कोई FIR दर्ज नहीं किया बस उनका बयान लिया. इसके बाद सोशल मीडिया के जरिए अब्दु रोजिक के ये साफ किया कि उन्होंने बस कुछ सेकंड के लिए वो गन पकड़ी और वापस भी कर दी जिसके बाद ये वीडियो वायरल हो गया.
अब्दु रोजिक का वर्कफ्रंट
अब्दु रोजिक ने बिग बॉस 16 से बहुत प्यार कमाया था. इसके बाद उन्हें कई हिंदी टीवी शोज में देखा गया जिसमें 'खतरों के खिलाड़ी 13' भी शामिल हैं. वो लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 का भी हिस्सा थे लेकिन कुछ समय पहले उन्होंने इस शो से ब्रेक लिया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















