(Source: ABPLIVE पत्रकारों का Exit Poll)
'सोढ़ी' के स्ट्रगल पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रोड्यूसर ने तोड़ी चुप्पी, बोले- 'मुझे बहुत दुख है'
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा के कई कलाकार शो छोड़कर जा चुके हैं. शो में रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार गुरुचरण ने निभाया था. उनके बारे में असित मोदी ने बात की.

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा कई सालों से लोगों का एंटरटेनमेंट करता आ रहा है. इस शो को 14 साल से ज्यादा का समय हो गया है और लोग इसे आज भी बहुत पसंद करते हैं. शो के कई पुराने कलाकार हैं जो छोड़कर जा चुके हैं. पुराने कलाकारों को लोग बहुत मिस करते हैं मगर उनकी जगह नए कलाकारों ने ले ली है और उन्हें भी खूब प्यार मिल रहा है. शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने सोढ़ी का किरदार निभा चुके गुरुचरण सिंह की हालत पर दुख जताया है.
गुरुचरण सिंह शो में रोशन सिंह सोढ़ी के किरदार में नजर आते थे. उन्होंने कई सालों तक इस शो में काम किया है लेकिन कोविड के बाद से शो छोड़ दिया था. तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ने के बाद से उन्हें कोई प्रोजेक्ट नहीं मिला है. साथ ही उनकी आर्थिक स्थिति भी खराब हो चुकी है.
असित मोदी ने जताया दुख
स्क्रीन को दिए इंटरव्यू में असित मोदी ने गुरुचरण सिंह के बारे में बात की. उन्होंने कहा- गुरुचरण के साथ आज जो भी हो रहा है वो अच्छा नहीं हो रहा है. हमे उनके लिए दुख हो रहा है. आज भी मैंने उन्हें बोला है कि कभी भी कुछ दिक्कत हो तो आप मुझे बता सकते हैं.
अस्पताल में हुए थे भर्ती
बता दें कुछ समय पहले गुरुचरण हॉस्पिटल में भी भर्ती हुए थे. वो भूख हड़ताल पर ये. उनके पास कोई काम नहीं था. उन्हें काफी लोगों का कर्ज भी चुकाना था जिसकी वजह से वो बहुत परेशान थे.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में इन दिनों बलविंदर सिंह सुरी सोढ़ी के किरदार में नजर आ रहे हैं. उन्हें भी लोगों का खूब प्यार मिला है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अब शो में दयाबेन की वापसी होने जा रही है. मेकर्स ने नई दयाबेन को फाइनल भी कर लिया है.
Source: IOCL
























