तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लिए पलक सिधवानी ने शुरू की शूटिंग, सामने आई तस्वीर
सोनू का किरदार निभाने की रेस में जीनल जैन भी थीं, लेकिन पलक ने यह रोल हासिल किया. पलक एक न्यू कमर हैं, लेकिन उन्होंने कई एड फिल्म्स किए हैं.

सोनी सब की मशहूर सीरीज 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' भारतीय टेलीविजन पर सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले शो में से एक है. लोकप्रिय कार्यक्रम पिछले ग्यारह वर्षों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है और दिनों-दिन और भी मजबूत हो रहा है. हमने आपको पहले बताया था कि शो में 'सोनू' के किरदार को निभाने के लिए नया चेहरा ढूंढ लिया गया है. सोनू की भूमिका निभाने के लिए पलक सिधवानी को चुना गया है. पलक ने शो के लिए शूटिंग करनी शुरु कर ली है, सेट से पलक की तस्वीर सोशल मीडिया पर नजर आ रही है.
View this post on InstagramTapusena ???? @palaksidhwani @raj_anadkat @_kushah @samayshah5 @iamazharshaikh
सोनू का किरदार निभाने की रेस में अभिनेत्री जैनल जैन भी थी, लेकिन पलक ने यह रोल हासिल किया. पलक एक न्यू कमर हैं, लेकिन उन्होंने कई एड फिल्म्स किए हैं. वह रोनित रॉय और टिस्का चोपड़ा अभिनीत एक लोकप्रिय वेबसीरीज का भी हिस्सा रच चुती थीं. उसने पहले ही शो (21 अगस्त) की शूटिंग शुरू कर दी है और अगले हफ्ते तक शो में अपनी एंट्री करेंगी.
यह भूमिका पहले निधि भानुशाली द्वारा निभाई गई थी. हालांकि, अभिनेत्री ने हाइयर स्टडीज के लिए पहले ही शो छोड़ दिया था. सोनू का किरदार शो में को पहले ही हाई स्टडी के लिए चुकी थी, जो अब वह गोकुलधाम समाज में वापस आ जाएगी.
निधि ने 2012 में 'सोनू' के रूप में झील मेहता की जगह ली और अपने प्रदर्शन से दिल जीत लिया. निधि ने अपना टीवी डेब्यू तारक मेहता का उल्टा चश्मा के साथ किया और 6 साल से अधिक समय तक इसका हिस्सा रहीं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























