तारक मेहता में बच्चों को बहुत परेशान किया जाता था, रातभर करवाते थे शूट, एक्ट्रेस ने सुनाई आंखों देखी
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा का हर कैरेक्टर बहुत फेमस है. बच्चे से लेकर बूढ़े तक सभी को फैंस बहुत पसंद करते हैं.

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा किसी न किसी कारण से खबरों में रहता है. शो में काम कर चुकी एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री ने शो के मेकर्स पर कई संगीन आरोप लगाए थे. शो छोड़ने के बाद उन्होंने कई सारे खुलासे किए थे. जेनिफर ने बताया कि शो में बच्चे के साथ कैसा ट्रीटमेंट होता था.
बच्चों से रातभर करवाते थे शूट
बॉलीवुड बबल से बातचीत में जनिफर ने कहा था, 'बच्चों का मैन ईश्यू पढ़ाई का था. कभी-कभी बच्चों को बहुत परेशान किया जाता था. एग्जाम हैं मतलब बहुत बार जैसे हमारा नाइट शूट है. अब नाइट शूट में वो बेचारे शूट भी कर रहे हैं और बैठकर पढ़ भी रहे हैं. सुबह 7 बजे उनकी एग्जाम भी है. उन्हें 6 बजे छोड़ा जाता था, वो बेचारे सीधए जाकर एग्जाम देते थे. अब बताओ वो कैसे एग्जाम देते होंगे. बच्चों ने तो बहुत त्याग किया है. लेकिन वो उस ट्रीटमेंट से खुश थे. उनको जम गया था.'
बता दें कि इस शो में भव्य गांधी, झील मेहता, समय शाह,अजहर शेख और कुश शाह बच्चों के कैरेक्टर में नजर आए थे. अब लगभग ये सारे एक्टर्स शो छोड़ चुके हैं. शो में सिर्फ समय शाह और अजहर शेख नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
इन दिनों चल रहे ट्रैक की बात करें तो शो में सोनू भिड़े की शादी का ट्रैक चल रहा है. सोनू की मंगनी हो गई है. ये जानकर टपु सेना बहुत परेशान है. टपु सोनू की शादी को लेकर टेंशन में हैं. वहीं सोनू खुद भी इस रिश्ते से खुश नहीं है. लेकिन पिता आत्माराम भिड़े की वजह से वो मजबूरी में ये शादी कर रही है. अब आने वाले दिनों में देखना होगा कि क्या वाकई ये शादी होती है या नहीं.
ये भी पढे़ं- जब बुरे दौर से गुजर रहे थे 'आश्रम' के 'बाबा निराला', काम मांगने के दर-दर भटके थे बॉबी देओल, खुद किया खुलासा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















