Taarak Mehta ka Ooltah Chashma: एक एपिसोड से इतना कमाते हैं गोकुलधाम सोसायटी के 'आत्माराम भिड़े', जानकार हो जाएंगे हैरान
टीवी के सबसे पॉपुलर और पुराने शो में से एक 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में हर किरदार का अपना अलग अंदाज है. इस अलग अंदाज के लिए शो का हर कलाकार अलग-अलग फीस लेता है. यहां हम आपको गोकुलधाम सोसायटी के सेक्रेटरी आत्माराम भिड़े यानी मंदार चंदवादकर की फीस के बारे में बता रहे हैं.

टीवी के सबसे पॉपुलर, पुराने और कॉमेडी शो के 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के हाल ही में तीन हजार एपिसोड पूरे हुए हैं. गोकुलधाम में रहने वाले लोगों ने इसका सेलिब्रेशन किया है. ये पिछले 12 साल लोगों के दिलों पर राज करता आ रहा है. इतने लंबे समय तक चलने वाला ये इस तरह का पहला शो है. टीवी टीआरपी के लिहाज से ये शो अक्सर टॉप फाइव में शामिल रहता है. सोशल मीडिया पर इसके कई कैरेक्टर से जुड़े मीम को काफी शेयर किया जाता है.
शो की पॉपुलैरिटी की खास वजह इसके कैरेक्टर और समकालीन मुद्दे हैं, जो आम आदमी से सीधे तौर पर जुड़े हुए हैं. ऐसा ही एक कैरेक्टर आत्माराम तुकाराम भिड़े का है, जिसे पिछले 12 सालों मन्दार चंदवादकर निभा रहे हैं. वे सीरियल में एक शिक्षक हैं, जो बच्चों को ट्यूशन देते हैं और इसके साथ ही वे सोसायटी के सेक्रेटरी हैं, जो नियम से सोसायटी के सारे काम करवाते हैं. अपनी एक्टिंग और व्यवहार से वो लोगों को हंसाते भी हैं.
इतनी लेते हैं फीस सीरीयल में एक शिक्षक के तौर पर गोकुलधामवासियों और बच्चों को अच्छी सीख भी देते हैं. टीचर होने के अलावा उनकी पत्नी माधवी भिड़े द्वारा बनाए गए अचार और पापड़ की डिलीवरी करने भी जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि मन्दार चंदवादकर एक एपिसोड के लिए कितनी फीस लेते हैं? अगर नहीं तो जान लें कि मन्दार चंदवादकर एक एपिसोड की फीस 80 हजार रुपए लेते हैं.
यहां देखिए आत्माराम तुकाराम भिड़े का इंस्टाग्राम पोस्ट-
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर एक्टिव
मन्दार चंदवादकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और रूटीन लाइफ से जुड़ी चीजों को फैंस के साथ शेयर करते हैं. वह अपनी फिटनेस का भी काफी ध्यान रखते हैं और अक्सर वर्कआउट की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. वह अपने परिवार के साथ मुंबई में ही रहते हैं. उनकी पत्नी का नाम स्नेहल चंदवादकर है.
ये भी पढ़ें-
परवीन बॉबी से लेकर दिव्या भारती तक आज भी नहीं सुलझ सकी है इन सेलेब्स की मौत की गुत्थी
Ludo की तरह कभी नरम तो कभी गरम रही Bhagwan Dada की ज़िंदगी, मुफलिसी के दौर में चॉल में गई थी जान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















