ग्रैंड फिनाले की ओर बढ़ा Super Dancer Chapter-4, जानिए कब और कहां और कितने बजे देख सकेंगे आप?
सोनी टीवी के लोकप्रिय डांस रियलिटी शो 'सुपर डांस चैप्टर 4' का इस वीकेंड ग्रेंड फिनाले हैं, जिसमें शो के टॉप 5 कंटेस्टेंट के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा.

सोनी टीवी के लोकप्रिय डांस रियलिटी शो 'सुपर डांस चैप्टर 4' (Super Dancer Chapter 4) अब अपने फिनाले की ओर बढ़ गया है. इस शो को एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty), कॉरियोग्राफर गीता कपूर (Geeta Kapoor) और अनुराग बसु (Anurag Basu) जज करते हैं. इस वीकेंड शो का ग्रेंड फिनाले होगा, जिसकी तैयारियां बड़े जोरों शोरों से चल रही हैं.
सुपर डांसर चैप्टर 4 फिनाले की तैयारियां शुरू
सुपर डांसर चैप्टर 4 शुरु से ही सुर्खियां बटोरता रहा है. इस शो में बच्चों ने कई शानदार डांस परफॉर्मेंस दिखाकर दर्शकों का दिल जीत लिया. इस शो का प्रीमियर साल की शुरुआत में मार्च महीने में हुआ था. शो को अच्छी टीआरपी मिलने की वजह से शो इतना लंबा चलता रहा. लेकिन अब इसके फिनाले का वक्त आ गया है. इस शो को ऋत्विक धनजानी और परितोष त्रिपाठी होस्ट करते हैं.
टॉप 5 कंटेस्टेंट में मुकाबला
शो के फिनाले में टॉप 5 कंटेस्टेंट के बीच जबर्दस्त मुकाबला देखने को मिलेगा. टॉप फाइनलिस्ट में, संचित चानाना, सुपर गुरु वर्तिका झा के साथ, फ्लोरिना गोगोई, गुरु तुषार शेट्टी के साथ, पृथ्वीराज कोंगारी अपने गुरू शुब्रनील पॉल के साथ, ईशा मिश्रा गुरू सोनाली कर के साथ और नीरजा तिवारी सुपर गुरू भावना खंडूजा के साथ फिनाले में धूम मचाएंगी.
इस वीकेंडे प्रसारित होगा ग्रेंड फिनाले
इस फिनाले को 'नचपन का त्योहार' टाइटल दिया गया है. शो की शानदार तैयारियं की गई हैं. जो इस शनिवार यानी 9 अक्टूबर की रात को 8 बजे से प्रसारित होगा. ये शो सोनी टीवी के अलावा SonyLIV ऐप पर भी देखा जा सकता है. शो के विजेता एलान 52 घंटे की वोटिंग के जरिए किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:
Cruise Drugs Party: आर्यन खान की बढ़ी मुश्किलें, NCB की कार्रवाई के बाद मुंबई पुलिस एक्टिव
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















