सपना चौधरी के गाने 'तेरी आंख्या...' पर सनी लियोनी ने लगाए जबरदस्त ठुमके, वीडियो हुआ वायरल
डांसर सपना चौधरी का गाना 'तेरी आंख्या...' एक वक्त में काफी बड़ा हिट सॉन्ग साबित हुआ था. अब बॉलीवुड की हॉट सेंसेशन सनी लियोनी ने भी इस गानें पर डांस किया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

मशहूर हरियाणवी सॉन्ग 'तेरी आंख्या दा काजल' को सुनकर सबसे पहले सपना चौधरी का खयाल आता है. सपना ने अपने जबरदस्त डांस से इस गाने को सुपर हिट कर दिया था. अब सपना के इस गाने पर बॉलीवुड की हॉट सेंसेशन सनी लियोनी ने भी जमकर ठुमके लगाए हैं. सनी का ये डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
इन दिनों देश पर टिक टॉक का खुमार छाया हुआ है. अब सनी लियोनी ने भी टिक टॉक पर सपना चौधरी के गाने पर अपना वीडियो शेयर किया है. सनी के फैंस इस गाने को जमकर शेयर कर रहे हैं.
बता दें कि सनी लियोनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वो लगातार अपने डांस वीडियो शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने पति डेनियल वेबर के साथ शादी की आठवीं सालगिरह बनाई. इस खास मौके को उन्होंने केट काटकर सेलिब्रेट किया. ये केक उनकी साढ़े तीन साल की बेटी निशा ने बनाया था.
View this post on InstagramYup.. We are crazy!! @indiatiktok video series #2 with @shezaadakakkar #SunnyLeone #TikTokwithSunny
वहीं बात अगर सपना चौधरी की करें तो वो आजकल अपने आगामी प्रोजेक्ट्स को लेकर बिजी हैं. सपना ने कुछ वक्त पहले बॉलीवुड में भी डेब्यू किया है. पिछले कुछ वक्त में सपना चौधरी ने खुद पर काफी अच्छे से ध्यान दिया है. अब उनकी खूबसूरती देखते ही बनती है.
View this post on Instagram#desiqueen performance at Brahmanvas 😍😍😍 #sapnachaudhary #sapnachoudhary
जलियांवाला बाग की 100वीं बरसी: राहुल गांधी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























