Bigg Boss 12: इस वजह से मुश्किल में फंसे श्रीसंत, की ये बड़ी मांग
Bigg Boss 12: पिछले कई सीजन से पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत का नाम बिग बॉस का हिस्सा बनने के लिए चर्चा में आता रहता था.

टीवी के सबसे विवादित शो 'बिग बॉस' सीजन 12 का आगाज हो गया है. इस सीजन में मेकर्स ने कई बड़े बदलाव किए हैं. इन बदलावों के तहत पहले बार बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट को जोड़ियों के रूप में जगह मिली है. हालांकि 5 सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट ऐसे भी हैं जो कि अकेले ही इस सीजन का हिस्सा बने हैं.
पिछले कई सीजन से पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत का नाम बिग बॉस का हिस्सा बनने के लिए चर्चा में आता रहता था. आखिरकार श्रीसंत ने बिग बॉस 12 का हिस्सा बनकर उन सभी चर्चाओं पर लगाम लगा दी. सलमान खान ने प्रीमियर एपिसोड के दौरान जब श्रीसंत को चर्चा के लिए बुलाया तो वह थोड़े भावुक हो गए थे.

हालांकि एक धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस के जरिए श्रीसंत ने बिग बॉस के घर में एंट्री पाई. श्रीसंत बिग बॉस के घर में एंट्री पाने वाले इस सीजन के आखिरी कंटेस्टेंट भी बने. सबसे आखिरी में घर में एंट्री करने पाने की वजह से श्रीसंत को एक मुश्किल का भी सामना करना पड़ा.
Bigg Boss 12: 6 जोड़ियों समेत 17 कंटेस्टेंट बने नए सीजन का हिस्सा, पहले दिन ही हुई दो की छुट्टी
दरअसल श्रीसंत जब घर के अंदर गए तब तक सारे सिंगल बेड बुक हो चुके थे. करणवीर से बात करते हुए श्रीसंत ने कहा कि ''उन्हें बहुत खर्राटे आते हैं इसलिए उन्हें सिंगल बेड चाहिए.'' करणवीर ने साफ कर दिया कि वो सभी तो बुक हो चुके हैं, ऐसे में उन्हें डबल बेड ही शेयर करना होगा.
Bigg Boss 12 में हुए अनोखे बदलाव, इनके बीच होने जा रही है टक्कर
इस परेशानी का हल निकालने के लिए श्रीसंत ने कहा कि वह बाहर सो जाएंगे. पर श्रीसंत की इस बात पर घर वाले सहमत नहीं हुए और दीपक ने उन्हें बेड शेयर करने की ही सलाह दी.
Source: IOCL























