बिग बॉस 12: श्रीसंत बने घर के नए कैप्टन, मिलेंगे ये खास पावर्स
बिग बॉस 12: लग्जरी बजट टास्क खत्म होने के बाद जसलीन और श्रीसंत कैप्टेंसी के दावेदार बनने में कामयाब हुए थे.

रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में इस हफ्ते की लग्जरी बजट टास्क पूरी होने के बाद अब वक्त घर का अगला कैप्टन चुनने का है. बिग बॉस ने हमेशा की तरह पहले ही साफ कर दिया था कि इस हफ्ते भी लग्जरी बजट टास्क का प्रभाव घर की अगली कैप्टेंसी पर पड़ेगी. साथ ही बिग बॉस ने लग्जरी बजट टास्क के लिए घर में आए शिल्पा और विकास भी अब वापस जा चुके हैं. लेकिन मेकर्स दीवाली वीक को स्पेशल बनाने के लिए एक और नया ट्विस्ट लेकर आए हैं.
घर में कैप्टेंसी टास्क का संचालक करने के लिए बिग बॉस ने सीजन 9 की सेकेंड रनरअप रहीं एक्ट्रेस सना खान को घर में बुलाया है. सना को कैप्टेंसी टास्क के लिए संचालन की जिम्मेदारी दी जाएगी. वहीं बात अगर घर के कैप्टेंसी की करें तो लग्जरी बजट टास्क के बाद इस बार दावेदारी का मौका वुल्फ पैक क्लब के श्रीसंत और जसलीन के हाथ लगा है.
इस बार कैप्टेंसी टास्क का नाम 'बिग बॉस क्लॉथ शॉप' रखा गया. इस टास्क के लिए सना खान को क्लॉथ शॉप का मालिक बनाया गया है, जबकि श्रीसंत और जसलीन को कम से कम दाम में इस शॉप से कपड़े खरीदने का काम दिया गया. इस टास्क में जसलीन की तुलना में श्रीसंत ने कम दाम में ज्यादा कपड़े खरीदे. इसी वजह से श्रीसंत यह टास्क जीतकर घर के नए कैप्टन बन गए हैं.
Exclusive - #BiggBoss_Tak#Sreesanth is New FIZZ CAPTAIN of #BB12 Retweet 🔃 - Happy@Bhuvneshwarisr1#BiggBoss12 pic.twitter.com/zLY85oVyxC
— #BiggBoss_Tak👁️ (@BiggBoss_Tak) October 31, 2018
घर में दो हफ्ते तक सबसे ज्यादा निशाने पर रहने वाले श्रीसंत को अब बेहद ही खास पावर्स मिली हैं. कैप्टन बनने की वजह से घरवाले इस हफ्ते कालकोठरी की सजा नहीं दे पाएंगे. इतना ही नहीं श्रीसंत अगले हफ्ते की नॉमिनेशन प्रक्रिया से बचे रहेंगे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















