‘खुद को कमरे में कर लिया था बंद, कंकाल बन गई थी’, 4 महीने के बेटे को खोने के सालों बाद Snehal Rai ने किया शॉकिंग खुलासा
Snehal Rai: स्नेहल राय शादी के फौरन बाद बेटे की मां बन गई थीं. एक्ट्रेस का बेटा जब चार महीने का था तब उसकी बीमारी की वजह से मौत हो गई थीं. सालों बाद अब स्नेहल ने शॉकिंग खुलासा किया है.

Snehal Rai On Loosing Her Son: ‘इश्क का रंग सफेद’ एक्ट्रेस स्नेहल राय ने हाल ही में पहली बार अपनी 10 साल की शादी को लेकर खुलासा किया था. वहीं अब एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में एक दिल दहला देने वाला खुलासा किया है. एक्ट्रेस ने बताया कि वह चार महीने के अपने बेटे को खोने का दर्द झेल चुकी हैं.
स्नेहल ने चार महीने के बेटे को खो दिया था
ई टाइम्स टीवी को दिए इंटरव्यू के दौरान स्नेहल राय ने खुलासा किया कि वह शादी के तुरंत बाद एक बच्चे की मां बनी थी लेकिन बीमारी के कारण उन्होंने उसे उसे खो दिया था. एक्ट्रेस ने बताया,” शादी के बाद मेरा एक बेटा हुआ था जब वह 4 महीने का था तब हमने उसे एक बीमारी के कारण खो दिया था. उसका नाम रुद्र था.” स्नेहल ने आग कहा, “ मैं एक एनजीओ - रुद्रकल्प क्रिएशंस खोलने की प्रक्रिया में हूं. मुझे उम्मीद है कि वह जहां भी हैं, वह एक खूबसूरत जगह है. इसके बाद जिंदगी के प्रति मेरा नजरिया बदल गया.”
View this post on Instagram
1000-2000 बच्चों की मां बनना चाहती हूं
स्नेहल ने आगे कहा,” मैंने अपना बच्चा खोया लेकिन कितने बच्चे ऐसे हैं, जिनकी मां नहीं है. तो या तो मैं इसका शोक मनाऊं या उन बच्चों की मां बन जाऊं. मैंने दूसरा चुना. मैं इस मुस्कान को उन बच्चों को बांटना चाहती हूं. मैं उन महिलाओं की मदद करना चाहती हूं, जो मेरी और मेरी मां की तरह घरेलू हिंसा का शिकार हुई हैं. मैं उनकी मदद कर रही हूं. मैं 1000-2000 बच्चों की मां बनना चाहती हूं और बायोलॉजिकल से मेरा यह मतलब नहीं है.मैं उन बच्चों का भविष्य बनाना चाहता हूं, जो जरूरतमंद हैं. मैं एक मां हूं. रुद्र ने मुझे मां बनाया और चला गया.
बेटे के खोने के गम से कैसे उबरीं
स्नेहल ने आगे कहा,” मैं एक हफ्ते के लिए कमरे में बंद हो गई थीं. मैं बस वॉशरूम जाती और अपने बिस्तर पर बैठ जाती. मुझे खाना याद नहीं है. मेरे लिए लाइफ खत्म हो गई थी. मेरे दुखों का कोई अंत नहीं था. बस जब आपको लगता है कि सब कुछ ठीक हो गया है, तो जीवन उल्टा हो जाता है. एक बच्चे को खोना सौ मौतों के बराबर है. मेरा एक दोस्त था जो मुझे रिएलिटी में वापस लाया. मैं 40 किलो की हो गई थी. कंकाल बन गई थी. मुझे लगता था कि मेकअप करना पाप है, मैं दुनिया को अपना चेहरा कैसे दिखाऊंगी? मेरी सहेली मुझे बस तैयार होने के लिए कहती थी, वह मुझे मरीन ड्राइव ले जाती थी, मुझे रोने के लिए कहती थी और खुद को जाहिर करने के लिए कहती थी. एक बार मैं एक अनाथालय में गई और एक बच्चे ने मुझे गले से लगा लिया और मुझे 'आई' बुलाया. इसने मुझे लाइफ में वापस आने के लिए किक दी.”
View this post on Instagram
बेटे को खोने के दुख से बाहर आने में पति ने दिया साथ
स्नेहल कहती हैं, “ मुझे लगता है कि हम उम्र के फासले को लेकर खुश हैं. उस वक्त उन्होंने मुझे जिस तरह से हैंडल किया, वो काफी मैच्योरिटी के साथ था. वह बहुत बिजी थे लेकिन वीडियो कॉल पर हमेशा मेरे साथ रहें. उन्होंने मुझसे खुद को बिजी रखने को कहा. उस समय मैंने अनुपम खेर की एक्टिंग क्लासेस में एडमिशन लिया. मुझे लगता है कि यही वजह है कि मैंने अपनी शादी के बारे में कभी बात नहीं की क्योंकि हर किसी को बच्चा होने की उम्मीदें होती हैं. मेरे लिए यह बहुत मुश्किल था. समय सब कुछ ठीक कर देता है और आज मैं इसे शेयर कर सकती हूं. उस समय मैं काफी मजबूत नहीं थी. इसके बाद मैंने काम करना शुरू किया. मैं तब अपनी शादी के बारे में बात करने को लेकर सेंसेटिव थी. अब मैं सभी को इंस्पायर करना चाहती हूं कि किसी भी तरह से लोगों की मदद करें.”
बता दें कि स्नेहल 'इश्क का रंग सफेद', 'जन्मों का बंधन', 'इच्छाप्यारी नागिन', 'परफेक्ट पति', 'विश' और कई और शो में नजर आ चुकी हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















