स्प्लिट्सविला- 11 को लेकर बड़ा खुलासा, ये जीतेंगे शो!
स्प्लिट्सविला एक डेटिंग रियालिटी शो है जो 2007 में शुरु हुआ था. इसके अलग-अलग तरह टास्क के चलते युवाओं मे यह खासा लोकप्रिय है.

एमटीवी के लोकप्रिय टीवी शो स्प्लिट्सविला का सीज़न 11 अभी शुरु ही हुआ है और इसे लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. अब तक शो के प्रेमियों ने इस सीज़न का केवल दूसरा एपिसोड ही देखा है और सीज़न के विजेताओं के नाम लीक हो गए हैं !
स्प्लिट्सविला 11 में हर बार की तरह ही इस बार भी कुछ एक्स- रोडीज़ ने भी हिस्सा लिया है. रोडीज़ एक्सट्रीम से श्रुति सिन्हा और राहुल हिंगोलिया स्प्लिट्सविला के इस सीजन में शामिल हुए हैं. इनके अलावा टीवी के कई बड़े नाम जैसे फहाद अली और अंशुमान मल्होत्रा ने भी इस बार हिस्सा लिया है.

इंडिया फोरम के मुताबिक इस सीज़न को रोडीज़ फेम श्रुति सिन्हा और राहुल हिंगोलिया जीतेंगे. श्रुति और राहुल रोडीज़ में भी एक ही टीम का हिस्सा थे. जिसके चलते श्रुति और राहुल की बॉन्डिंग काफी अच्छी है. माना जा रहा है इसी बॉन्डिंग के चलते राहुल और श्रुति इस सीज़न के विजेता बनेंगे.
बता दें रणविजय और सन्नी लियोनी इस शो को होस्ट करते हैं. इसके पिछले सीज़न में बसीर और नैना विजेता बने थे.
स्प्लिट्सविला एक डेटिंग रियालिटी शो है जो 2007 में शुरु हुआ था. इसके अलग-अलग तरह टास्क के चलते युवाओं मे यह खासा लोकप्रिय है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















