‘कुछ तो है तेरे मेरे दरमियां’ की इस एक्ट्रेस ने बॉयफ्रेंड से गुपचुप रचाई शादी, लव स्टोरी है बेहद इंट्रस्टिंग
Shritama Mukherjee Wedding: टीवी एक्ट्रेस श्रीतमा मुखर्जी ने हाल ही में, अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड से शादी कर ली है और एक लेटेस्ट इंटरव्यू में अपनी लव स्टोरी भी बताई है.

TV Actress Shritama Mukherjee Wedding: ‘देखा एक ख्वाब’ और ‘कुछ तो है तेरे मेरे दरमियां’ जैसे सीरियल्स में काम कर चुकीं 28 साल की टीवी एक्ट्रेस श्रीतमा मुखर्जी (Shritama Mukherjee) अपने जीवन के प्यार के साथ एक नए फेज की शुरुआत कर चुकी हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड आकाश साहनी (Akash Sahni) से शादी की है. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें सामने आई हैं.
श्रीतमा मुखर्जी की शादी की तस्वीरें
श्रीतमा ने 23 जून 2022 को करीबी लोगों के बीच आकाश से शादी की थी. अभी तक एक्ट्रेस ने अपनी शादी की फोटोज शेयर नहीं की हैं, लेकिन खूबसूरत दुल्हन श्रीतमा की उनकी दोस्त व एक्टेस प्रियल गौर के साथ तस्वीरें वायरल हो रही हैं. फोटोज में रेड कलर की साड़ी में सुंदर लग रही हैं. उन्होंने अपनी साड़ी को बंगाली स्टाइल में बांध रखा था और गोल्ड ट्रेडिशनल ज्वेलरी से अपने लुक को पूरा किया था. वह अपने ओवरऑल लुक में एक शाही दुल्हन लग रही थीं.
View this post on Instagram
श्रीतमा मुखर्जी की लव स्टोरी
वहीं, शादी के बाद श्रीतमा ने ‘ई-टाइम्स’ को दिए एक इंटरव्यू में आकाश संग अपनी पहली मुलाकात के बारे में बताया. उन्होंने कहा, “हम एक कॉमन फ्रेंड के जरिए मिले थे. मैं बैंगलोर में एक शूट खत्म करके मुंबई आ रही थी. मेरा ड्राइवर बीमार पड़ गया था, तो मेरे फ्रेंड ने सजेस्ट किया कि, उनका एक दोस्त है, जो उन्हें पिक कर लेगा. इस तरह हम मिले और हमारी दोस्ती हो गई. हम करीब एक साल तक दोस्त रहे. हम पिछले 7 सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.”
एक्ट्रेस ने आगे कहा, “हम दोनों साथ में मिलकर ‘TGC ब्यूटी’ नाम से ब्यूटी ब्रांड चलाते हैं. हमने फैसला किया था, जब हम इसे लॉन्च कर देंगे, तो हम शादी कर लेंगे. 9 जून 2022 को ये लॉन्च हुआ और 23 जून को हमने शादी कर ली. तो हम बिजनेस और जिंदगी के लिए एक-दूसरे के पार्टनर्स हैं.” श्रीतमा ने अपने पति की भी जमकर तारीफ की और उन्हें कंप्लीट पैकेज कहा.
यह भी पढ़ें
Malaika को छोड़ इस एक्ट्रेस के बालों का ख्याल रख रहे हैं अर्जुन कपूर, लोग बोले 'ये कितना क्यूट है'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























