'द कपिल शर्मा शो' की शूटिंग हुई शुरू, 23 दिसंबर को ऑनएयर होगा शो
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कपिल शर्मा का शो 23 दिसंबर से सोनी टेलीविजन पर ऑनएयर होगा. हालांकि अभी तक इस बात की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है.

कॉमेडियन कपिल शर्मा की छोटे पर्दे पर वापसी का इंतजार कर रहे फैंस के लिए खुशखबरी है. कपिल शर्मा ने आज से 'द कपिल शर्मा शो' सीजन 2 की शूटिंग शुरू कर दी है. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर कपिल शर्मा के शो के नए सेट की तस्वीरें भी सामने आ गई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कपिल शर्मा के शो का पहला एपिसोड 23 दिसंबर को सोनी टेलीविजन पर टेलीकास्ट होगा.
कपिल शर्मा के शो का सीजन 2 सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस के अंडर बन रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान खुद कपिल शर्मा के शो के पहले गेस्ट बनेंगे. सलमान खान के साथ उनके भाई अरबाज खान, सोहेल खान और पिता सलीम खान भी पहले एपिसोड में नज़र आ सकते हैं. Kapil Sharma Show Shoot will start from Today
Guest - Salman Khan Accompanied by his family members Brothers Arbaaz Khan and Sohail Khan Father Salim Khan might also join them Chandan, Kiku, Sumona Bharti, Krishna, Rochelle Will AIR from 23rd December@SonyTV#BiggBoss_Tak — #BiggBoss_Tak👁️ (@BiggBoss_Tak) December 5, 2018
आपको बता दें कि कपिल शर्मा के शो में कॉमेडियन चंदन प्रभाकर, सुमोना, भारती सिंह, कृष्णा अभिषेक और रोशेल राव अपनी कॉमेडी का जलवा दिखाने वाले हैं. यह पहला मौका है जब कृष्णा अभिषेक और कपिल शर्मा दुश्मनी भूलाकर एक साथ छोटे पर्दे पर आ रहे हैं.
Sharma Bandhu Salah Centre#TheKapilSharmaShowIsBack#BiggBoss_Tak pic.twitter.com/ZsqHzRUFzv
— #BiggBoss_Tak👁️ (@BiggBoss_Tak) December 5, 2018
छोटे पर्दे पर वापसी करने के अलावा कपिल शर्मा अपनी निजी जिंदगी में भी नई शुरुआत करने जा रहे हैं. 12 दिसंबर को कपिल शर्मा अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ से जालंधर में शादी के बंधन में बंध जाएंगे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























