डेटिंग की खबरों के बीच शिवांगी जोशी ने कुशाल टंडन को विश किया बर्थडे, बोलीं - ‘बहुत सारा प्यार’
Kushal Tandon Birthday: एक्ट्रेस शिवांगी जोशी ने अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड और एक्टर कुशाल टंडन के बर्थडे पर एक स्पेशल पोस्ट शेयर की. जिसमें एक्ट्रेस ने उनके लिए एक लंबा नोट लिखा.

Shivangi Joshi Wishes Kushal Tandon On His Birthday: टीवी एक्टर कुशाल टंडन पिछले काफी वक्त से खूबसूरत और टैलेंटिड एक्ट्रेस शिवांगी जोशी संग अफेयर को लेकर चर्चा में हैं. कुछ दिन पहले एक्टर ने शिवांगी के साथ अपने रिश्ते पर बातों-बातों में मुहर भी लगाई थी. उन्होंने कहा था कि वो उनकी फेवरेट कोस्टार है. वहीं अब शिवांगी भी कुशाल के बर्थडे पर उनपर खूब प्यार लुटाती दिखी. शिवांगी ने एक्टर के लिए एक स्पेशल पोस्ट भी शेयर की.
कुशाल के बर्थडे पर शिवांगी ने लुटाया प्यार
शिवांगी जोशी ने अपने इंस्टाग्राम पर कुशाल टंडन के साथ एक नहीं बल्कि तीन तस्वीरें शेयर की हैं. दोनों की ये तस्वीरें किसी कल्ब की लग रही हैं. जिसमें से पहली में वो कैमरे के लिए पोज करते औऱ दूसरी में सेल्फी लेते हुए दिखाई दिए. इन तस्वीरों में कुशाल जहां व्हाइट शर्ट में दिखे, तो वहीं शिवांगी ने बैज कलर की आउटफिट पहनी है. दोनों की तस्वीरें तेजी से वायरल भी हो रही हैं.
View this post on Instagram
एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखी कुशाल के लिए खास बात
शिवांगी ने कुशाल संग इन अनदेखी तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, ‘हैप्पी बर्थडे, आपको एक शानदार दिन और एक अद्भुत साल की शुभकामनाएं. ये साल आपके लिए खुशियां, सफलता और वो सब कुछ लेकर आए जो आपका दिल चाहता है. आपके जीवन में सब कुछ अच्छा होने की कामना करती हूं. ढेर सारा प्यार’
इस शो से शिवांगी और कुशाल का प्यार चढ़ा परवान
बता दें कि शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन ने टीवी शो 'बरसातें मौसम प्यार का' में साथ काम किया था. शो में दोनों की बेहतरीन केमिस्ट्री देखने को मिली. इसी के बाद से उनकी डेटिंग की खबरें भी सामने आने लगी थी. जिसपर शिवांगी और कुशाल ने खुलकर कभी कोई रिएक्शन नहीं दिया. लेकिन अक्सर दोनों साथ में पार्टी करते दिखाई देते हैं.
ये भी पढ़ें-
दूसरी बार मां बनने वाली हैं ‘कुमकुम भाग्य’ फेम पूजा बनर्जी, व्हाइट गाउन में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























