मां बनने के बाद टीवी पर वापसी करेंगी Dipika Kakar? पति शोएब इब्राहिम ने खुद दिया बड़ा हिंट
Actress Dipika Kakar: दीपिका कक्कड़ टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं. एक्ट्रेस को 'ससुराल सिमर का' के लिए जाना जाता है. हालांकि दीपिका ने मां बनने के बाद टीवी की दुनिया से दूरी बनाई हुई है.

Sasural Simar Ka Fame Actress Dipika Kakar: दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम टीवी के मोस्ट पॉपुलर कपल में से एक हैं. फैंस दोनों पर प्यार लुटाने से खुद को रोक नहीं पाते हैं. दीपिका कक्कड़ टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं. दीपिका और शोएब ने साल 2018 में शादी की थी. शादी के 5 साल बाद पिछले साल कपल एक बेटे का पेरेंट्स भी बना है. हालांकि मां बनने के बाद से ही एक्ट्रेस ने टीवी की दुनिया से दूरी बनाई हुई है.
टीवी पर वापसी करेंगी दीपिका कक्कड़?
चाहे पति शोएब इब्राहिम के धर्म को अपनाना हो या अपने करियर को बनाने के बजाय एक हाउसवाइफ बनना चुनना हो, दीपिका को अक्सर अपने फैसलों की वजह से ट्रोल होना पड़ा है. एक्ट्रेस के फैंस तब निराश हो गए जब दीपिका ने कहा कि वह अब एक हाउसवाइफ बनने पर ध्यान देना चाहती हैं और करियर में वापस नहीं लौटना चाहती हैं.
View this post on Instagram
इसके बाद दीपिका ने साफ किया कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया और उनके कहने का मतलब यह था कि वह फिलहाल एक्टिंग से ब्रेक ले रही हैं और एक या पांच साल में भी वापसी कर सकती हैं. हालांकि अब दीपिका कक्कड़ के पति शोएब इब्राहिम की बातों से ऐसा लग रहा है कि एक्ट्रेस जल्द ही टीवी पर कमबैक कर सकती हैं. शोएब इब्राहिम भी दीपिका कक्कड़ की तरह ही एक शौकीन यूट्यूब व्लॉगर हैं.
पति शोएब इब्राहिम ने खुद दिया बड़ा हिंट
शोएब ने हाल ही में अपने वीडियो में एक बयान दिया जो दीपिका की टीवी में वापसी का हिंट देता है. अपनी पत्नी की तारीफ करते हुए शोएब ने कहा कि दीपिका एक खूबसूरत इंसान, एक प्यारी मां और एक बेहतरीन एक्ट्रेस भी हैं और भगवान की कृपा से वह जल्द ही टीवी में वापसी करेंगी. दीपिका, शोएब की बातों से सहमत होकर ये हिंट दे रही हैं कि उन्होंने भले ही अभी एक्टिंग से ब्रेक लिया है और एक दिन वह जरूर वापसी करेंगी.
View this post on Instagram
बता दें कि दीपिका कक्कड़ ने जब से अपना व्लॉगिंग करियर शुरू किया है तब से उन्हें बेहद प्यार मिला है. दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने 22 फरवरी, 2018 को शादी की थी. कपल ने शादी के पांच साल के बाद 21 जून, 2023 को अपने नन्हे प्रिस रूहान का वेलकम किया था. ये जोड़ी अपने बेटे संग प्यारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.
यह भी पढ़ें: Krushna Abhishek के बर्थडे पर पत्नी कश्मीरा शाह ने लुटाया प्यार, पोस्ट कर लिखी दिल की बात
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















