शादी के तीन साल बाद भी मां नहीं बन पाई पायल रोहतगी, पति संग्राम बोले- 'हम सरोगेसी से बेबी...'
Payal-Sangram: पायल और संग्राम सिंह की शादी को तीन साल हो चुके हैं लेकिन ये पेरेंट्स नहीं बन पाए हैं. वहीं अब संग्राम ने इस पर बात की है और कहा है कि वे बेबी प्लान कर रहे हैं.

पायल रोहतगी ने बॉलीवुड से लेकर टीवी पर काम किया है. वहीं उन्होने रेसलर संग्राम सिंह 12 साल की डेटिंग के बाद जुलाई 2022 में सात फेरे लिए थे. पायल और संग्राम सिंह ने बिग बॉस 7 और नच बलिए 7 जैसे रियलिटी शो से खूब पॉपुलैरिटी बटोरी थी. हाल ही में दोनों के तलाक के रूमर्स भी फैल गए थे. हालांकि संग्राम सिंह ने इन सभी अफवाहों को खारिज कर दिया था. इन सबके बीच बता दें कि 46 साल की हो चुकीं पायल शादी के तीन साल बाद भी मां नहीं बन पाई हैं. वहीं पापा बनने के लिए तरस रहे संग्राम सिंह ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि वे बेबी प्लानिंग कर रहे हैं.
बेबी प्लान कर रहे हैं संग्राम-पायल
न्यूज़18 शोशा को दिए एक इंटरव्यू के दौरान, संग्राम ने बताया कि बच्चों का न होना उनके लिए उतना पेनफुल हीं रहा, लेकिन वे दोनों इसे बदलना चाहते हैं. आठ सौतेले भाइयों के साथ पले-बढ़े संग्राम का मानना है कि माता-पिता बनना किसी भी व्यक्ति के सफ़र को पूरा करता है, और वे बच्चे पैदा करने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं.
संग्राम ने कहा, "हम कोशिश कर रहे हैं. लेकिन पायल जी और मुझे लगता है कि हम अभी भी बच्चे हैं. हम छोटी-छोटी बातों पर बहस करते रहते हैं. लेकिन जब सही समय आएगा, तो हम माता-पिता बनने का भी फ़ैसला करेंगे. सब भगवान पर निर्भर है. मेरे गांव में, बच्चे मेरे पास आते हैं और मुझे अपनी कार्टवील स्किल्स दिखाते हैं. देख के बहुत अच्छा लगता है. जब मैं ट्रेनिंग देता हूं. तो वे आकर मेरे साथ जुड़ जाते हैं। मैं उन्हें फल खिलाता हूं."
View this post on Instagram
हम सरोगेसी की प्लानिंग कर रहे हैं
बता दें कि पायल और संग्राम पहले भी कंसीव करने के अपने स्ट्रगल के बारे में खुलकर बात कर चुके हैं. लॉक अप शो के एक एपिसोड में पायल ने खुलासा किया था कि संग्राम से शादी करने से पहले उन्होंने कई असफल आईवीएफ ट्रीटमेंट करवाए थे और पिछले पांच सालों से प्रेग्नेंट होने की कोशिश कर रही हैं. संग्राम ने कहा था, "बच्चों की कमी खलती नहीं है. हम सरोगेसी की प्लानिंग कर रहे हैं, लेकिन अब कानून बहुत अलग हैं, पास्ट में कुछ लोगों ने देश में सरोगेसी कानूनों का गलत इस्तेमाल किया था."
संग्राम और पायल 14 साल साथ रहने के बाद भी मज़बूत रिश्ते में हैं
संग्राम और पायल की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. साल 2011 ममें दिल्ली-आगरा हाईवे पर एक पंक्चर टायर के साथ उनकी राहें अचानक एक-दूसरे से टकरा गईं थीं. इन सालों में, उनकी ये अचानक हुई मुलाकात एक लाइफलॉन्ग पार्टनरशिप में बदल गई जो समय की कसौटी पर खरी उतरी है. एक-दूसरे से बिल्कुल अलग होने के बावजूद, दोनों एक-दूसरे के साथ बेहद स्ट्रॉन्ग बॉन्ड शेयर करते हैं.
ये भी पढ़ें:-वो फिल्म जिसे देखने एक आदमी भी नहीं आया… फिर हुआ कुछ ऐसा कि टिकट ब्लैक में बिकने लगे
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























