टीवी अभिनेत्री साक्षी तंवर ने लिया बच्ची को गोद, जानें अभिनेत्री ने क्या रखा अपनी बच्ची का नाम
साक्षी को 'कहानी घर घर की' में 'पार्वती' के किरदार के लिए जाना जाता है. इसके अवाला वह 'कुटुम्ब', 'जस्सी जैसी कोई नहीं', बालिका वधू, 'बडे़ अच्छे लगते हैं' जैसे कई अन्य लोकप्रिय कार्यक्रमों का हिस्सा रही हैं. उन्होंने चंद फिल्मों का भी हिस्सा लिया है.

टीवी सोप क्वीन एकता कपूर के लंबे समय तक चले सीरियल 'कहनी घर घर की' में 'पार्वती' की मुख्य भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री साक्षी तंवर भारतीय टेलीविजन की सबसे प्रिय अभिनेत्री में से एक हैं. साक्षी तंवर को लेकर एक अच्छी खबर आ रही है. हाल ही में एल्ट बालाजी की वेब सीरीज़ 'करले तू भी मोहब्बत' के साथ व्यस्त अभिनेत्री अब एक मां हैं. साक्षी ने हाल ही में एक बच्ची को गोद लिया है. साक्षी ने अपनी बच्ची को 'दित्या' नाम दिया है.
45 साल की अभिनेत्री ने अपनी बेटी दित्या के बारे में बोलते हुए टीओआई ने कहा, "मेरे माता-पिता के आशीर्वाद और मेरे परिवार और दोस्तों के सपोर्ट से मैंने एक बच्ची को गोद लिया है, जो जल्द ही नौ महीने का हो जाएगी. मुझे अपनी खुशी को हर किसी के साथ बांटने में काफी सुखद अनुभव हो रहा है. यह निस्संदेह मेरे जीवन का सबसे बड़ा क्षण है. मेरे परिवार और मैं दित्या को गले लगाने के लिए उत्सुक हैं.''
Admit it this pic gives u goosebums #SakshiTanwar pic.twitter.com/pCnOi9JuTc
— Divs (@Divyanairs) October 20, 2018
साक्षी को 'कहानी घर घर की' में 'पार्वती' के किरदार के लिए जाना जाता है. इसके अवाला वह 'कुटुम्ब', 'जस्सी जैसी कोई नहीं', बालिका वधू, 'बडे़ अच्छे लगते हैं' जैसे कई अन्य लोकप्रिय कार्यक्रमों का हिस्सा रही हैं. उन्होंने चंद फिल्मों का भी हिस्सा लिया है.
उन्हें आमिर खान के अपोजिट फिल्म 'दंगल' में उनकी भूमिका के लिए काफी सराहना मिली थी. वह फिल्म 'मोहल्ला अस्सी' में सनी देओल के अपोजिट नजर आएंगी.Welcoming the littlest member of our family #DityaaSinghTanwar@prithukeerti @MAMTARAJIVSINGH @Seema0303 @rajanstanwar pic.twitter.com/wMldjTVHGI
— RAJEEV SINGH TANWAR (@RAJITANWAR) October 20, 2018
एबीपी न्यूज़ की तरफ से साक्षी को बधाई.
Source: IOCL





















