लॉन्च हुआ सेक्रेड गेम्स 2 का टीजर, सैफ-नवाजुद्दीन के लोकप्रिय नेटफ्लिक्स सीरीज के दूसरे सीजन को मिली हरी झंडी
लेखक विक्रम चन्द्र की बेस्ट सेलिंग नॉवेल पर आधारित और अनिल अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस एंटरटेनमेंट और फैंटम फिल्म्स के म्यूचुअल प्रोडक्शन की तरफ से बनाई गई वेब सीरीज का पहला सीज़न दुनिया भर में दर्शकों की तरफ से सराहा गया.

क्राइम ड्राम की वेब सीरीज "सेक्रेड गेम्स" के दूसरे सीजन में अभिनेता सैफ अली खान पुलिस अधिकारी सरताज सिंह के रूप में वापस से नजर आएंगे. स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने शुक्रवार को मशहूर वेब सीरीज के दूसरे सीजन घोषणा की. आधिकारिक नेटफ्लिक्स इंडिया के ट्विटर अकाउंट से एक पोस्ट किया गया है जिसमें लिखा है, "इससे भी और बुरा होना अभी तक बाकी है. 'सेक्रेड गेम्स' सीजन 2 जल्द वापस आने वाला है.''
The worst is yet to come. Sacred Games will be back for Season 2. pic.twitter.com/lSBIzQR2b9
— Netflix India (@NetflixIndia) September 21, 2018
लेखक विक्रम चन्द्र की बेस्ट सेलिंग नॉवेल पर आधारित और अनिल अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस एंटरटेनमेंट और फैंटम फिल्म्स के म्यूचुअल प्रोडक्शन की तरफ से बनाई गई वेब सीरीज का पहला सीज़न दुनिया भर में दर्शकों की तरफ से सराहा गया. हालांकि, इस वेब सीरीज के कई आलोचनात्मक पहलू भी सामने आए. जिन्हें लेकर देश की सियासत भी गर्माती नजर आई.
'सेक्रेड गेम्स 2' के टीजर में आपको सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की आवाज सुनाई दे रहे हैं. टीजर में सीरीज का कोई भी कैरेक्टर नजर नहीं आ रहा है. इसमें आपको सीजन 1 के कुछ डायलॉग्स जरूर सुनाई दे रहे हैं. नवाजुद्दीन की आवाज में 'गणेश गायतोंडे है मैं सर्वशक्तिशाली एक लौता भगवान'' और ''तुम्हें लगता है भगवान सबको बचा लेगा इस बार तो भगवान खुद को भी नहीं बचा सकता'' जैसे डायलॉग इस टीजर में सुनाई दे रहे हैं. हालांकि अभी ये साफ नहीं किया गया है कि ये सीजन कब रिलीज किया जाएगा.
नेटफ्लिक्स ने अपने इंस्टाग्राम पर टीजर शेयर करते हुए लिखा, 'जब तक नया सीजन नहीं आएगा अपुन इधर ही रहेगा. सेक्रेड गेम्स जल्द दूसरे सीजन के साथ लौटेगा.' इससे पहले सेक्रेड गेम्स के पहले सीजन को लेकर काफी विवाद भी हुआ था. इस सीरीज में कई बोल्ड सीन्स और डायलॉग्स के साथ-साथ न्यूड सीन्स भी दिखाए गए थे. इसके सीन पर विवाद भी हो गया था जिसमें कांग्रेस सरकार और इंमरजेंसी को लेकर टिप्पणी की गई थी. इसके विरोध में शिकायत भी दर्ज करवाई गई थी. बता दें कि इस वेब सीरीज का पहला सीजन 6 जुलाई को ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गया था. इसकी कहानी 80 के दशक की पृष्ठभूमि पर आधारित है. इसमें सैफ अली खान एक पुलिस अफसर सरताज सिंह का किरदार निभा रहे हैं और नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक गैंगस्टर गणेश गायतुंडे के किरदार में नजर आ रहे हैं. इस वेब सीरीज को अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी ने मिलकर निर्देशित किया है. इसमें सैफ और नवाज के अलावा राधिका आप्टे भी मुख्य किरदार में नजर आ रही हैं. Source: IOCL





















