Rupal Patel Deepfake Video: साथ निभाना साथिया फेम रूपल पटेल का वायरल डीपफेक वीडियो, कोकिलाबेन हुईं शॉक्ड, कहा ये
Rupal Patel Deepfake Video: रूपल पटेल को कोकिलाबेन के किरदार के लिए जाना जाता है. रूपल पटेल ने अपने डीपफेक वीडियो को लेकर बात की है.

Rupal Patel Deepfake Video: एक्ट्रेस रूपल पटेल को शो साथ निभाना साथिया के लिए जाना जाता है. इस शो में उन्होंने कोकिलाबेन का किरदार निभाया था, जो कि एक खड़ूस सास थी. रूपल को इस शो से खूब नेम-फेम मिला था. उनके डायलॉग आज भी सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं. एक डायलॉग रसोड़े में कौन था पर तो यशराज मुखाते ने गाना भी बनाया गया था. अब रूपल एक बार फिर से खबरों में हैं.
रूपल का बना डीपफेक वीडियो
दरअसल, हाल ही में एक्ट्रेस का एक डीपफेक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में वो यंग, स्लिम और ग्लैमरस नजर आ रही हैं. अब उन्होंने इस वीडियो के बारे में बात की है. उन्होंने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा कि वो किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नहीं है. लेकिन उस वीडियो को देखना शॉकिंग है. रूपल ने कहा कि वो समझती हैं कि मीम और डायलॉग AI से एडिट जाते हैं. ये एक बड़ा चैलेंज है.
View this post on Instagram
रूपल ने कहा कि उन्हें लगता है कि ऑडियंस को ये पता है कि क्या असली है और क्या नकली है. रूपल ने कहा कि इंडिया में AI अभी नया है. लोगों को इसे पूरी तरह समझने में टाइम लगेगा. सोसायटी के भले के लिए किसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा सकता है इसे समझने में लोगों को समय लगेगा. इसके बाद उन्होंने AI के नुकसान और फायदे बताए.
रूपल पटेल ने कहा- 'मुझे लगता है कि इस तरह से AI का इस्तेमाल करते समय वो हमेशा परमिशन ले सकते हैं या हमें विश्वास में रख सकते हैं. टेक्नोलॉजी का पॉजिटिव तरीके से इस्तेमाल करें जैसे लोगों को हंसाने और उन्हें एंटरटेन करने के लिए. मैं उम्मीद करती हूं कि मेरे चेहरे का इस्तेमाल किसी भी अनैतिक काम के लिए नहीं किया जाएगा.'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























