बिग बॉस 12: आज होने वाला है रोहित और श्रीसंत के बीच घमासान, रोहित ने श्रीसंत को कहा 'फ्लिपशांत'

देश के सबसे विवादित रिएलिटी 'बिग बॉस 12' में इस दौरान लक्जरी बजट टास्क 'सांप' का खेल चल रहा है. बीते एपिसोड में रोहित सुचांती अपने टीम के साथ दगाबाजी करते हुए और विरोधी टीम का साथ देते नजर आए. रोहित बीते एपिसोड में अपने ही टीम के बाकी खिलाड़ियों के साथ लाउड भी होते भी नजर आए.
टास्क के दौरान जैसा कि हम सभी जानते हैं, घर के सभी कंटेस्टेंट्स दो टीमों - रेड और ब्लू में बटें हुए हैं. रेड टीम में करणवीर, रोमिल, सोमी, दीपक और सुरभि हैं जबकि ब्लू टीम में रोहित, दीपिका, श्रीसंत, मेघा और जसलीन हैं. सृष्टि इस टास्क की संचालक बनी हुई हैं.
रोहित ने अपनी टीम को धोखा देते हुए दूसरी टीम को ज्वाइन कर लिया जिसकी वजह से उनके टीम वाले उनसे नाराज दिखाई दिए. आज की राम रोहित और श्रीसंत में लड़ाई होने वाली है. दोनों के बीच लड़ाई का ऐसा मंजर नजर आने वाला है कि दोनों एक दूसरे पर अपशब्द भी कहते नजर आएंगे.
रोहित ने बीते एपिसोड में मेघा के साथ भी बद्तमीजी की थी. टेलीचक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक इस बार वह श्रीसंत को 'फ्लिपशांत' कहते नजर आने वाले हैं. श्रीसंत के बदलते रवैये के चलते रोहित अपनी भड़ास निकालने के लिए उन्हें शायद फ्लिपशांत नाम दिया हो. रोहित की तरफ की जाने वाली करतूतें अभी यहां शांत नहीं होने वाली हैं, रोहित जसलीन के साथ भी बद्तमीजी के साथ पेश आने वाले हैं.
Source: IOCL






















