तलाक के बाद इस बात से बुरी तरह डर गए थे रघुराम, बताया पर्सनल लाइफ का दर्द
Raghu Ram Rodies में जैसे दिखते हैं वह असल में वैसे हैं नहीं. इस बात को साफ करते हुए वह बताते हैं कि वह सोचते थे कि अगर वे किसी लड़की से मिले तो डेट पर वह उन्हें वैसे ही ट्रीट करने को कहेगी

Rodies Fame Raghu Ram Open Up About His Personal Life: टीवी के सुपरहिट शो रोडीज के होस्ट रहे रघुराम अब नेटफ्लिक्स डेटिंग रिएलिटी शो पर नजर आएंगे, जहां उनके साथ गौहर खान और भाई राजीव लक्ष्मण भी होंगे. ऐसे में हाल ही में रघुराम ने अपनी पर्सनल लाइफ और रिलेशनशिप को लेकर खुलकर बात की. रघुराम ने बताया कि डिवॉर्स के बाद उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह दोबारा से कभी फिर रिलेशनशिप में आएंगे. लेकिन उनके साथ ठीक वैसा हुआ जो उन्होंने कभी नहीं सोचा था.
पर्सनल लाइफ पर खुलकर बोले रघुराम
बॉलीवुड बबल के मुताबिक, उन्होंने कहा कि 'मेरी जिंदगी में बहुत अप-डाउन्स हुए हैं. मेरी पहले 10 साल की शादी रही है. इसके बाद मैं सिंगल रहा हूं. वह मेरी अच्छी दोस्त है अब लेकिन हम कपल नहीं रहे. उस समय मुझे लगा था कि मेरे साथ कुछ गलत हुआ है. क्योंकि सच में मुझे ऐसा लगता था. मैं काफी ओल्ड फैशन हूं, मैं काफी डरा हुआ था, मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं दोबारा कभी रिलेशनशिप में आऊंगा.'
View this post on Instagram
दूसरी शादी पर बोले रघुराम
रघुराम ने दूसरी बार प्यार में गिरने और फिर शादी करने के बारे में खुलकर बात करते हुए बताया - 'किस्मत से मैं एक पुरानी दोस्त से मिला नताली डी लुसियो (Natalie de Lucio). वह यहां की नहीं हैं, कनाडा से हैं. खास बात ये है कि उन्होंने मेरा शो रोडीज (Rodies) कभी नहीं देखा था. मुझे लगता है कि यह मेरे लिए सबसे बड़ा प्लस पॉइंट था. क्योंकि मुझे हमेशा लगता था कि अगर मैं कभी किसी लड़की के साथ डेट पर गया जो टीवी देखती है तो वो मुझे वैसे ही डांटने को कहेगी जैसे मैं रोडीज स्टाइल में करता था. तो मुझे लगता था कि ऐसे में तो मैं उस लड़की को निराश ही करूंगा. क्योंकि वो जो मेरे बारे में सोच रही होगी वो तो मैं हूं ही नहीं. लेकिन नताली के साथ ऐसा कुछ भी नहीं हुआ.'
उन्होंने बताया कि- नताली अलग कल्चर से आती है. उनका लक्चर ऐसा है कि डेटिंग एक पार्ट है वहां ग्रोअप होने का. ऐसे में उन्होंने मुझे अपनी दुनिया के बारे में सब कुछ बताया. उन्होंने मुझे अपनी हर तरह की डेट्स के बारे में भी बताया. हमारी मुलाकात ऐसे हुई और फिर साल भर तरक हमने एक दूसरे को डेट किया. फिर हमने शादी कर ली.'
ये भी पढ़ें : ट्रेलर लॉन्च से पहले Salman Khan ने शेयर किया KKBKKJ का नया धांसू पोस्टर, फैंस बोले- 'ग्रैंड ब्लॉकबस्टर'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















