एक साल पहले ही आरजे महवश ने दिया था युजवेंद्र चहल को डेट करने का हिंट, पुराना वीडियो हुआ वायरल
RJ Mahvash Old Video Viral: आरजे महवश इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में महवश को क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के साथ देखा गया. जिसके बाद से दोनों की डेटिंग की खबरें आ रही हैं.

RJ Mahvash Old Video Viral: आरजे महवश और युजवेंद्र चहल इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं. दोनों को जबसे साथ में देखा है तब से हर कोई उनके रिश्ते को लेकर सवाल पूछ रहा है. दोनों की डेटिंग की खबरें जोरो-शोरों से चर्चा में हैं. युजवेंद्र से लिंकअप के बीच महवश का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर लग रहा है कि महवश ने एक साल पहले ही युजवेंद्र को डेट करने की हिंट दे दी थी.
वीडियो में महवश बता रही हैं कि लड़कियों बॉडीबिल्डर नहीं बल्कि पतले, स्लिम लड़के पसंद आते हैं. इस एक साल वीडियो पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं.
आरजे महवश का पुराना वीडियो वायरल
वीडियो में महवश कहती हैं- 'मैं कुछ ऐसा कहने वाली हूं जो फेमस नहीं है. लड़कियों को बॉडीबिल्डर्स के मुकाबले पतले, स्लिम लड़के पसंद होते हैं. जरुरी नहीं हर लड़की को बॉडीगार्ड चाहिए हो. जो लड़के सोशल मीडिया पर अपनी बॉडी दिखाते हैं वो अक्सर डीएम कर टिप्स मांगते हैं. लड़कियां बड़ी चीजों की तरफ बढ़ रही हैं. उन्हें मोमोज की प्लेट ऑर्डर करना पसंद है. लड़कियों को डेट पर उबले अंडे और सब्जियां मंगाना पसंद नहीं है.'
View this post on Instagram
महवश ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा था- डियर बिना बॉडी वाले लड़कों, हम हैं. महवश के इस वीडियो को अब खूब वायरल किया जा रहा है. जिस पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- तभू युजी पसंद आ गया. एक ने लिखा- तभी आपको चहल भाई पसंद आ गए. वहीं कुछ लोग युजवेंद्र के जीआईएफ पोस्ट कर रहे हैं. एक ने लिखा- अच्छी च्वाइस.
बता दें मैच देखते हुए विवेक ओबेरॉय ने युजवेंद्र और महवश के साथ एक वीडियो शेयर किया था. उसके बाद से लोगों का उन दोनों से निगाहें हट ही नहीं रहे थे. दोनों मैच के दौरान खूब मस्ती करते हुए नजर आए थे.
ये भी पढ़ें: शाहरुख खान या ऐश्वर्या राय, अमिताभ बच्चन के बाद कौन संभालेगा 'कौन बनेगा करोड़पति' की गद्दी? हो गया खुलासा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























