क्या Bigg Boss के बाद सिद्धार्थ शुक्ला से बात करती हैं रश्मि देसाई ? एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब
टीवी के सबसे बेहतरीन जोड़ी में से एक सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई बिग बॉस 13 में लड़ाइ करने के बाद भी टच में है. रश्मि देसाई का कहना है कि वह उनके वीडियो भी देखती हैं. रश्मि ने बिग बॉस 13 में अपने को-स्टार देवोलीना की भी तारीफें की और उन्हें अपना सच्चा दोस्ता बताया.

सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई टीवी स्क्रीन की सबसे प्यारी जोड़ियों में से एक है. पहले, सीरियल दिल से दिल तक में दोनों के बीच प्रेरित करने वाली रोमांटिक केमिस्ट्री दिखाई दी. इसके बाद, बिग बॉस 13 में दोनों कुत्ते और बिल्लियों की तरह लड़ते हुए दिखाई दिए. जी हां, सलमान खान के शो में निजी मतभेदों के चलते काफी टकराव भी हुआ. गाली देने से लेकर चाय फेंकने और अपनी पुरानी बातें को लेकर एक-दूसरे पर गुस्सा करने तक, दोनों ने कोई कसर नहीं छोड़ी.
हालांकि, जैसे-जैसे यह शो खत्म होने के करीब आता गया, फैंस को उनके बीच मधुरता और करीबी देखने को मिली. बिग बॉस 13 के आखिरी दिनों में उनके बीच प्यार के पल दिखाई दिए और जैसे ही सिद्धार्थ ने बिग बॉस 13 का खिताब जीता, रश्मि ने उन्हें गर्मजोशी के साथ मुबारकवाद दी. फैंस उन्हें सिदरा (SidRa) कहते हैं, कई लोगों का मानना है कि बिग बॉस 13 के बाद से दोनों टच में नहीं है. लेकिन ऐसा नहीं. सिद्धार्थ और रश्मि शो के बाद भी एक-दूसरे के संपर्क में हैं.
सिद्धार्थ के वीडियो देखती हैं रश्मि
हाल ही में एक न्यूज वेबसाइट ने उनसे पूछा कि क्या वह बिग बॉस 13 के सभी कंटेस्टेंट विशेष तौर पर सिद्धार्थ शुक्ला से बात करती हैं? इस पर रश्मि ने कहा, ' मैं सिद्धार्थ के साथ संपर्क में हूं। मैं उनके फिटनेस वीडियो देखती रहती हूं, हां मैं उनके संपर्क में हूं। ' खैर, यह निश्चित रूप से उनके सभी फैंस के लिए एक अच्छी खबर हो सकती है. लोग उन्हें एक साथ स्क्रीन पर देखना चाहते हैं.
रश्मि ने की देवोलीना की तारीफें
रश्मि देसाई ने कहा कि बिग बॉस 13 के घर में उन्हें देवोलीना भट्टाचार्जी की दोस्ती मिली है. उनकी यह बॉन्डिंग बिग बॉस का गिफ्ट है. सच्चे दोस्त मुश्किल से मिलते हैं. रश्मि ने कहा, 'मैं देवोलीना को प्यार करती हूं और उनके काम करने की तरीके और व्यवहार को पसंद करती हूं. वह बहुत ही समझदार, ईमानदार हैं.'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















