शहनाज के पिता पर फूटा राखी सावंत का गुस्सा, कहा- इज्जत के साथ लें मेरा नाम
टीवी रियलिटी शो 'मुझसे शादी करोगे' में शहनाज गिल के भाग लेने से उनके पिता काफी नाराज थे. जिस पर उन्होंने कहा था कि वह अपनी बेटी को राखी सावंत नहीं बनाना चाहते.

शहनाज गिल इन दिनों 'मुझसे शादी करोगे' शो में दिखाई दे रही हैं. जिस पर उनके पिता संतोख सिंह काफी नाराज थे. उन्होंने कहा था कि वो अपनी बेटी को कटरीना कैफ से राखी सांवत नहीं बनाना चाहते. इसके साथ ही संतोख सिंह ने कहा था कि वह शहनाज को मुझसे शादी करोगे शो में काम नहीं करने देंगे. बता दें कि बिग बॉस सीजन 13 के दौरान शहनाज ने खुद को पंजाब की कैटरीना कैफ कहा था.
वहीं स्पॉटबॉय को दिए एक इंटरव्यू में राखी सांवत ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. राखी ने शहनाज के पिता संतोख सिंह को खरी-खरी सुनाई है. राखी का कहना है कि शहनाज गिल उनके नक्शे कदम पर चल रही है. वह पंजाब की कैटरीना नहीं बल्कि पंजाब की राखी सावंत हैं. राखी का कहना है कि शहनाज कभी भी कैटरीना नहीं बन सकती हैं. राखी ने कड़े शब्दों में संतोख सिंह को कहा, ''मैं अपनी मेहनत से इस मुकाम पर पहुंची हूं. मेरा नाम इज्जत के साथ लें.''
View this post on Instagram
VIDEO: एकता कपूर ने मंदिर के बाहर गरीबों को फेंककर दिए केले, अब हो रही हैं ट्रोल
बता दें कि इससे पहले राखी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था. वीडियो में राखी बिग बॉस जीतने पर सिद्धार्थ को बधाई देती दिख रही थी. वहीं उन्होंने कहा था कि उनसे पूछे बिना ही स्वंयवर हो रहा है. जिस पर उन्होंने शो के प्रायोजकों को उन्हें कॉपी करने की बात कही थी. इसके साथ ही राखी ने शहनाज को शो में अच्छा परफॉर्म करने के लिए बधाई भी दी थी.
अपने नए प्रोजेक्ट को लेकर ए आर रहमान ने कहा- मैं नए लोगों के साथ काम...
Source: IOCL





















