'द कपिल शर्मा शो' में राजू श्रीवास्तव लेंगे सुनील ग्रोवर की जगह?

नई दिल्ली: 'द कपिल शर्मा शो' से सुनील ग्रोवर, चंदन प्रभाकर और अली असगर जैसे बड़े कलाकारों के चले जाने के बाद उनकी जगह भरने के लिए कई कलाकारों के नाम को लेकर सरगर्मियां तेज हैं. सुनील ग्रोवर 29 मार्च को द कपिल शर्मा शो के एपिसोड की शूटिंग के लिए फिर से नहीं आए. ऐसी उम्मीदें थी कि अली असगर यानि 'नानी' बुधवार को शूट करने के लिए लौट आएंगे मगर अली भी शो के सेट से नदारद रहे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले हफ्ते 'द कपिल शर्मा शो' में आए कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को इस शो में रखने की बात की जा रही है. दरअसल निर्माताओं को पिछले हफ्ते का शो पसंद आया था जिसमें राजू श्रीवास्तव ने शो के बाकी कलाकारों की गैरमौजूदगी में शिरकत की थी.
इतना ही नहीं खबरों में राजू श्रीवास्त ने भी पुष्टि कर दी है कि वो 'द कपिल शर्मा शो' की शूटिंग शुरू कर चुके हैं. राजू श्रीवास्त ने कहा, "हां, मैंने इस शो की शूटिंग शुरू कर दी है. चैनल और टीम उन एपिसोड्स से खुश है जिनके लिए मैंने शूट किया था. मुझे अब वापस नए एपिसोड के लिए बुलाया गया है."
राजू श्रीवास्तव ने ये भी कंफर्म किया कि वो 'द कपिल शर्मा शो' में एक गेस्ट के तौर पर नहीं बल्कि एक परफॉर्मर के तौर पर नजर आएंगे.
पढ़े कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के विवादों से जुड़ी खबरें
कमाई के मामले में कपिल शर्मा से पीछे नहीं हैं सुनील ग्रोवर! जानें...
सुनील ग्रोवर ने लिखा अपने फैंस को दिल छू लेने वाला खत
कपिल शर्मा की बढ़ी मुश्किलें- गलत बर्ताव के खिलाफ एयर इंडिया उठा सकता है बड़ा कदम!
Source: IOCL






















