प्रिंस नरुला के कजिन भाई की कनाडा में हुए हादसे में मौत, तीन महीने पहले ही हुई थी शादी
कनाडा में रह रहे प्रिंस नरुला के कजिन भाई रूपेश नरूला सोमवार को एक हादसे का शिकार हो गए और उनकी मौत हो गई.

'बिग बॉस 9' विनर प्रिंस नरुला के परिवार इस वक्त काफी बुरे दौर से गुजर रहा है. प्रिंस नरुला के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. उनके परिवार ने अपने घर के एक सदस्य को खो दिया है. कनाडा में रह रहे प्रिंस के कजिन रूपेश नरूला सोमवार को एक हादसे का शिकार हो गए और उनकी मौत हो गई. कजिन भाई की मौत से प्रिंस और उनका परिवार काफी सदमे में हैं.
शादी के नौ साल बाद पापा बने ये बड़े अभिनेता.... बेहद खास है बेटी का नाम...
वेबसाइट टेलीचक्कर की रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि कनाडा में रह रहे उनके कजिन रूपेश नरूला की पानी में डूबने से मौत हो गई है. प्रिंस के कजिन टोरंटो में Scarborough स्थित ब्लर्फ्स पार्क बीच में कनाडा डे सेलिब्रेट कर रहे थे. इसी दौरान पानी में डूबकर उनकी मौत हो गई. नरूला परिवार के नजदीकी सूत्रों के आधार पर छपी रिपोर्ट के मुताबिक़ रुपेश अपने दोस्तों के साथ कनाडा डे सेलिब्रेट करने गया था. इस बीच नदी के तेज बहाव में वह बह गया. दुर्भाग्य से उसे तैरना नहीं आता था. आपको बता दें कि रुपेश की शादी अभी तीन महीने पहले ही हुई थी.
इस दुर्घटना से पूरा परिवार काफी दुखी है. रुपेश की पत्नी जुलाई में कनाडा के लिए रवाना होने वाली थी. इस दुखद घटना के बाद प्रिंस और उनकी पत्नी युविका, रुपेश के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए कनाडा निकल गए हैं.
सोफिया हयात ने ब्लैक बिकिनी में शेयर की ऐसी तस्वीर, जरा सी देर में हो गई वायरल
वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों प्रिंस रोडीज रियल हीरोज में जज पैनल में शामिल हैं. उनके साथ नेहा धूपिया, रणविजय सिंह, रफ्तार, निखिल चिनप्पा, संदीप सिंह भी हैं. जल्द ही प्रिंस पत्नी युविका चौधरी के साथ नच बलिए के अपकमिंग सीजन में नजर आएंगे. यह शो 20 जुलाई से शुरू होने वाला है. नच बलिए की शूटिंग के दौरान इस खबर को जानने के बाद प्रिंस सेट पर ही इमोशनल हो गए थे. उन्होंने भारी मन से ऑडियंस को परिवार में हुए इस लॉस की जानकारी दी.
VIDEO: मिस्टर बजाज पर एकता कपूर ने किया ऐसा एडल्ट कमेंट कि... करण सिंह ग्रोवर ने इसपर खुलेआम दे डाला ऐसा रिएक्शन कि फिर.... पानी में इंटीमेट हुआ ये कपल.... सामने आई ऐसी हद से ज्यादा रोमांटिक तस्वीरें कि... इस बॉलीवुड अभिनेत्री के भाई ने रचा डाली जानी-मानी एक्ट्रेस से शादी... और अब हनीमून पर कर रहे हैं हद से ज्यादा बोल्ड रोमांस... कभी पानी तो कभी खुलेआम.... योगा के लिए इस अभिनेत्री ने पार की सारी हदें.... सामने आई ऐसी-ऐसी तस्वीरें कि पोजीशन.... 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' इस अभिनेत्री की ऐसी-ऐसी बेहद बोल्ड तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं कि... इंग्लैंड में क्रिकेट वर्ल्ड कप होस्ट कर रही है ये हसीना... अब सामने आई ऐसी-ऐसी तस्वीरें कि.... हद से ज्यादा बोल्ड अंदाज में....
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















