ट्रोलिंग के बीच दीपिका कक्कड़ ने पहलगाम हमले के आतंकियों की तस्वीर की शेयर, लिखा- 'इन्हें फांसी दो'
Pahalgam Terror Attack: दीपिका कक्कड़ ने नए व्लॉग की अनाउंसमेंट को लेकर हुई ट्रोलिंग के बीच पहलगाम हमले के 3 आतंकियों की तस्वीर शेयर की और न्याय की मांग की है.

Dipika Kakar On Pahalgam Terror Attack: टीवी के मोस्ट पॉपुलर कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम हाल ही में बेटे रूहान संग कश्मीर घूमने गए थे. वहीं पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद फैंस इस जोड़ी की सलामती को लेकर परेशान थे. हालांकि दीपिका और शोएब पहलगाम आतंकी हमले के दिन ही दिल्ली लौट आए थे. कपल ने एक पोस्ट शेयर कर ये जानकारी दी थी साथ ही नए व्लॉग आने की अनाउंसमेंट भी की थी. वहीं पोस्ट में नए व्लॉग की घोषणा करने के बाद कपल ट्रोल्स के निशाने पर आ गया था. अब ट्रोलिंग के बीच दीपिका कक्कड़ ने एक पोस्ट शेयर कर पहलगाम आतंकी हमले को लेकर न्याय की मांग की है.
दीपिका ने आतंकियों को फांसी पर लटकाने की मांग की
दीपिका कक्कड़ ने इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की है. अपनी इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने पहलगाम आतंकियों की तस्वीर शेयर की है. न्याय की मांग करते हुए उन्होंने लिखा है एजेंसियों द्वारा रिलीज किया गया पहलगाम अटैक के 3 आतंकियों का स्केच , इन्हें ढूंढों और फांसी पर लटकाओ. दीपिका ने इस पोस्ट के साथ तीन दिल टूटने वाली इमोजी भी पोस्ट की है.

किस पोस्ट की वजह से हुए शोएब-दीपिका ट्रोल
बता दें कि दीपिका कक्कड़ अपने पति और अभिनेता शोएब इब्राहिम और अपने बेटे रूहान के साथ कश्मीर में छुट्टियां मनाने पहुंची थीं.हालांकि वे हमले से कुछ घंटे पहले ही वहां से चले गए थे. शोएब ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज़ के ज़रिए अपने फ़ॉलोअर्स को अपडेट करते हुए लिखा था, “हम आज सुबह ही कश्मीर से निकले हैं. हम सभी सुरक्षित हैं.जल्द ही नया व्लॉग आएगा.” उनकी यह पोस्ट उनके फैंस के लिए राहत की बात थी जो उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित थे लेकिन ऐसे समय में कपल द्वारा नए व्लॉग की घोषणा करना फैंस को पसंद नहीं आया और इसी के साथ दीपिका और शोएब की आलोचना की जाने लगी. लोगों ने उन्हें असंवेदनहीन तक कहा.

पहलगाम में आतंकी हमले में 28 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए हैं. ये हमला प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट द्वारा किया गयाहै. हमले की क्रूरता और निर्दोष लोगों की जान जाने से पूरे देश में आक्रोश फैल गया है.
Source: IOCL





















