Bigg Boss 12: शो में आया नया ट्विस्ट, इस हफ्ते नहीं होगी नॉमिनेशन टास्क
Bigg Boss 12: सलमान खान ने घरवालों को राहत देते हुए किसी भी कंटेस्टेंट को घर से बेघर नहीं किया.

रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में आज से नए हफ्ते की शुरुआत होने जा रही है. शो के फॉर्मेट के मुताबिक आज के एपिसोड में नॉमिनेशन प्रक्रिया को आयोजन किया जाता है. लेकिन इस बार इविक्शन में आए ट्वि्स्ट की वजह से मेकर्स ने इस टास्क में बदलाव करने का फैसला किया है.
दरअसल, पिछले हफ्ते मेघा, रोमिल, दीपिका, जसलीन और दीपक घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए थे. पर शनिवार को सुरभि और श्रीसंत के झगड़े की वजह से घर का माहौल काफी खराब हो गया था. इसी को देखते हुए सलमान खान ने शनिवार को ही इविक्शन को टालने का फैसला कर लिया था.
सलमान खान ने रविवार को कंटेस्टेंट्स को खुशखबरी देते हुए बताया कि इस हफ्ते कोई कंटेस्टेंट्स घर से बेघर नहीं होगा. हालांकि सलमान खान ने नॉमिनेटिड कंटेस्टेंट्स के लिए एक ट्विस्ट पहले ही तय कर लिया था. इस ट्विस्ट की वजह से मेघा, रोमिल, दीपिका, जसलीन और दीपक इस हफ्ते भी बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो गए हैं.
Aaj ke Sultaani Akhade mein hogi #RomilChoudhary aur @imrohitsuchanti ke beech kaafi mazedaar aur anokhi fight! Dekhna mat bhuliye, raat 9 baje. #WeekendKaVaar #BiggBoss12 #BB12 pic.twitter.com/EH8oY6CGYO
— Bigg Boss (@BiggBoss) December 2, 2018
इन कंटेस्टेंट्स के पहले ही नॉमिनेट होने की वजह से आज बिग बॉस के फॉर्मेट में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. मेकर्स ने फैसला किया है कि वह इस हफ्ते कोई नई नॉमिनेशन टास्क नहीं रखेंगे. रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है नॉमिनेशन टास्क के साथ लग्जरी बजट टास्क और कैप्टेंसी टास्क में भी बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
Source: IOCL






















