'खतरों के खिलाड़ी' में स्टंट करने के दौरान घायल हुईं निया शर्मा

नई दिल्ली: जी टीवी के टीवी सीरियल 'जमाई राजा' में 'रोशनी' के किरदार से मशहूर हुईं निया शर्मा इन दिनों खतरों से खेल रही हैं. खतरों से खेलते-खलते निया शर्मा घायल भी हो गईं है, मगर घायल होने का उन्हें जरा सा भी मलाल नहीं है.
एशिया की टॉप तीन सेक्सी महिलाओं में शुरार निया शर्मा कलर्स टीवी के स्टार रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' की कंटेस्टेंट हैं और स्टंट करने के दौरान वह घायल हो गईं हैं. मगर निया को अपने जख्मों की परवाह नहीं है. ऐसा हम नहीं बल्कि खुद निया शर्मा कह रही हैं.
निया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया है जिसमे उनकी उंगलियों और हाथों पर लगी चोटें साफ नजर आ रही है. फोटो शेयर करते वक्त निया ने लिखा, ''इससे वाकई तकलीफ होती है. जिसके चलते मुझे रोना भी आया. मगर आप किसी टास्क में अच्छा परफॉर्म करते हैं तो तब इस दर्द की बहुत कीमत हो जाती है.''
@imkaranwahi we all owe u today!! A post shared by Nia Sharma (@niasharma90) on
निया इन दिनों स्पेन में हैं और 'खतरों के खिलाड़ी' के 11 कंटेस्टेंट्स से कंपटीट कर रही हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















