बिग बॉस 12: अनूप-जसलीन के रिश्ते पर बोंली नेहा, कहा- रिश्ते पर सवाल उठाना सही नहीं
बिग बॉस 12: नेहा पेंडसे का मानना है कि उन्हें कुछ और वक्त बिग बॉस के घर में रहना चाहिए था.

कलर्स टीवी के रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 12 में आज से नए हफ्ते की शुरुआत होने जा रही है. वीकेंड का वार में रियल इविक्शन के बाद आज बिग बॉस के घर में बहुत कुछ नया होने वाला है. वीकेंड का वार एपिसोड में घर से बाहर होने वाली नेहा पेंडसे ने घरवालों को लेकर कई सारे खुलासे किए हैं.
एंटरटेनमेंट पोर्टल इंडिया फोरम को दिए इंटरव्यू में नेहा ने कहा, ''मैं अभी घर से बाहर नहीं जाना चाहती थी. मुझे लगता है कि मेरे साथ गलत हुआ. मैं कुछ और समय बिग बॉस के घर में रहना डिजर्व करती थी.''
नेहा से पूछा गया कि आपको क्या लगता है कौन घर से बाहर होना चाहिए था, तो उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है अनूप जलोटा घर से बेघर होने चाहिए थे. उन्होंने अब तक शो के लिए कुछ भी नहीं किया है.''
अनूप जलोटा और जसलीन के रिश्ते पर बात करते हुए नेहा ने कहा, ''जिस तरह के सवाल उन दोनों के रिश्ते को लेकर किए जा रहे हैं, वो सही नहीं है. प्यार करना दो लोगों का फैसला है. उम्र या दूसरी बातों को बीच में लाकर किसी रिश्ते पर सवाल नहीं उठाए जा सकते है.''
इसके अलावा नेहा ने श्रीसंत और दीपिका के बारे में अपनी राय रखी. दीपिका के बारे में बात करते हुए नेहा ने कहा कि कुछ तो गड़बड़ है ही इसलिए वो हमेशा सबके निशाने पर आ जाती हैं.
.@anupjalota aur @sreesanth36 ke Bigg game mein lautne se machne wala hai ghar mein hungama aur gharwalon ke secrets honge reveal! Don't forget to watch #BiggBoss12 tonight at 9 PM. #BB12 pic.twitter.com/wBzp7133ST
— Bigg Boss (@BiggBoss) October 15, 2018
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























