कपिल के शो में नजर आए नवजोत सिंह सिद्धू, माधुरी से कहा- आप राजनीति में आ जाएं तो...
पुलवामा हमले पर विवादित बयान देने की वजह से नवजोत सिंह सिद्धू को 'द कपिल शर्मा शो' से बाहर कर दिया गया है. लेकिन कल प्रसारित हुए शो की शूटिंग पहले ही हो चुकी थी इसलिए वो कल नज़र आए.

पुलवामा हमले पर विवादित बयान देने की वजह से नवजोत सिंह सिद्धू को भले ही 'द कपिल शर्मा शो' से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया हो लेकिन वो कल के एपिसोड में नज़र आए. असल में कल प्रसारित हुए एपिसोड को पहले ही शूट कर लिया गया था. 'द कपिल शर्मा शो' के कल के एपिसोड में माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर और अजय देवगन अपनी फिल्म 'टोटल धमाल' को प्रमोट पहुंचे थे.
'टोटल धमाल' की टीम ने कपिल के शो पर जमकर मस्ती की. शो के दौरान नवजोत सिंह सिद्धू ने माधुरी से कहा, "आपकी खूबसूरती को देखकर तो चांद भी शरमा जाए. अगर आप राजनीति में आ जाएं तो सारा विपक्ष आपके पक्ष में आ जाए." कपिल ने अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित से कई गुदगुदाने वाले सवाल पूछे और इन दोनों स्टार्स ने कपिल के इन सवालों का चटपटे अंदाज में जवाब दिया.
कपिल ने माधुरी दीक्षित से कहा कि उनके पति डॉक्टर श्रीराम नेने के पास जो दिल के मरीज आते होंगे उनमें से आधे से ज्यादा का दिल तो माधुरी दीक्षित की वजह से ही टूटा होगा.
Don't you just love his humour? Here's Bachcha Yadav with his jokes that had even this gang tearing up with laughter! Catch #TheKapilSharmaShow, tonight at 9:30 PM. @MadhuriDixit @AnilSkapoor @ajaydevgn @Riteishd @Indra_kumar_9 pic.twitter.com/UlUvsErec4
— Sony TV (@SonyTV) February 16, 2019
बता दें कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 40 सीआरपीएफ जवानों के शहीद होने के बाद कांग्रेस नेता नवजोत सिद्धू की बयानबाजी के चलते उन्हें 'द कपिल शर्मा शो' से हटा दिया गया है. शो में नवजोत सिंह की जगह जानी-मानी अदाकारा और कई शोज को जज कर चुकीं अर्चना पूरण सिंह को लाया जाएगा.
क्या कहा था नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब सरकार के मंत्री और 'द कपिल शर्मा शो' के जज नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा था कि ये कायरतापूर्ण हरकत थी. इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'आतंकवाद का कोई देश और धर्म नहीं होता और न ही आंतकवादियों की कोई जाति होती है.' सिद्धू के इस बयान के बाद देश भर से उनके खिलाफ कड़ी प्रतिक्रियाएं आई थी.
(ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें. जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.)
फिदायीन आतंकी ने कैसे दिया पुलवामा हमले को अंजाम? देखें हमारे खास शो '3:15 की आखिरी बस' में
Source: IOCL























