PG का रेंट भरने के नहीं थे पैसे, तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बबीता जी के ऐसे थे स्ट्रगल के दिन
Mummun Dutta Struggle: मुनमुन दत्ता आज इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. मुनमुन दत्ता को शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लिए जाना जाता है. इस शो में वो बबीता जी के रोल में नजर आईं.

Mummun Dutta Struggle: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बबीता जी का रोल निभाकर फेमस हुईं एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता घर-घर में पहचानी जाती हैं. उन्होंने इस एक शो से अपनी तगड़ी पहचान बनाई है. हालांकि, मुनमुन दत्ता के लिए ये पहचान बनाना इतना आसान नहीं रहा है. एक्ट्रेस ने शुरुआती दिनों में बहुत स्ट्रगल किया है.
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में मुनमुन दत्ता ने अपने स्ट्रगल के बारे में बात की. इसके अलावा उन्होंने अपनी मां के साथ बॉन्ड को लेकर भी रिएक्ट किया.
मुनमुन दत्ता ने देखा स्ट्रगल
मुनमुन दत्ता ने कहा, 'शुरुआती दिनों में मुझे पीजी का रेंट भरने के लिए पैसों की जरुरत थी. मेरी मां ने मुझे अपनी सेविंग्स में से पैसे दिए बिना मेरे पापा को बताए. उस पैसे से मैंने पीजी का रेंट भरा, मेरे फोटोस बनवाए और ऑडिशन शुरू किए. ये सपोर्ट मेरे लिए सबकुछ है.'
मुनमुन ने अपनी मां के बारे में कहा, 'मां के लिए एक शब्द काफी नहीं है. ये रोलर कोस्टर की तरह है. हमारे बीच प्यार है, गुस्सा है. ये दोस्ती वाला बॉन्ड है. वो मेरी दोस्त हैं और मैं उनसे सबकुछ बात कर सकती हूं अपनी जिंदगी के बारे में. मेरी मां की शादी बहुत कम उम्र में हो गई थी. उन्होंने पूरी जिंदगी हमें बड़ा करने और परिवार का ख्याल रखने में बिता दिया.'
तारक मेहता का उल्टा चश्मा से मिली पहचान
बता दें कि मुनमुन दत्ता शुरुआत से ही तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दिख रही हैं. शो में वो बबीता जी के रोल में हैं. बबीता जी का रोल एक फिट लेडी का है, जो मॉडर्न और ट्रेडिशनल वैल्यूज को जोड़े रखती है. मुनमुन दत्ता को इस शो से बहुत पसंद किया गया. उनकी एक्टिंग फैंस सराहते हैं.
ये भी पढ़ें- 'मैं उनकी तरह नहीं दिखती लेकिन...', मां श्वेता तिवारी से लगातार तुलना किए जाने पर बोलीं पलक तिवारी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















