Mohit Raina Birthday: 'महादेव' बन घर-घर में छा गए थे मोहित रैना, टीवी की 'नागिन' पर यूं लुटाया था अपना दिल
Mohit Raina: उनके लुक्स ने लड़कियों के दिल जीते तो अदाकारी ने हर किसी को अपना दीवाना बना लिया. बात हो रही है टीवी की दुनिया के महादेव यानी मोहित रैना की, जिनका आज बर्थडे है.

Mohit Raina Unknown Facts: टीवी की दुनिया में कई सीरियल ऐसे हुए, जिन्होंने अपने सितारों को ऐसे मुकाम पर पहुंचा दिया, जहां से वह घर-घर में रच-बस गए. कुछ ऐसी ही कहानी मोहित रैना की है, जिन्होंने टीवी सीरियल 'देवों के देव महादेव' में भगवान शिव का किरदार निभाया था और हर किसी के दिल में अपनी जगह बना ली थी. बर्थडे स्पेशल में हम आपको मोहित रैना की जिंदगी के चंद किस्सों से रूबरू करा रहे हैं.
जम्मू में हुआ था मोहित का जन्म
14 अगस्त 1982 के दिन जम्मू में जन्मे मोहित रैना आज भले ही किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं, लेकिन उनकी जिंदगी का एक दौर ऐसा भी रहा, जब उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में आने के बारे में सोचा तक नहीं था. कश्मीरी पंडितों से ताल्लुक रखने वाले मोहित रैना ने अपनी पढ़ाई-लिखाई जम्मू के केंद्रीय विद्यालय से की. वहीं, यूनिवर्सिटी ऑफ जम्मू से ग्रैजुएशन किया.
कभी 107 किलो था मोहित का वजन
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि अपने लुक्स से फैंस को दीवाना बनाने वाले मोहित रैना एक जमाने में 107 किलो के थे. जब उन्होंने मॉडलिंग में अपना करियर बनाने का प्लान बनाया, तब उन्होंने 29 किलो वजन कम किया था. इसके बाद उन्होंने साल 2005 के दौरान ग्रासिम मिस्टर इंडिया मॉडलिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और टॉप 5 कंटेस्टेंट में जगह बनाई. बता दें कि मोहित असल जिंदगी में लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते हैं.
एक्टिंग से पहले कारें बेचते थे मोहित
गौर करने वाली बात यह है कि एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले मोहित रैना हुंडई मोटर्स के शोरूम में काम करते थे. उनके पास ग्राहकों को कारों की जानकारी देने और सेल्स आदि की जिम्मेदारी थी. मोहित ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत अंतरिक्ष सीरियल से की थी. हालांकि, उन्हें पहचान टीवी शो देवों के देव महादेव से मिली. इसके अलावा वह बंदिनी, 21 सरफरोश - सारागढ़ी 1897 और चक्रवर्ती अशोक सम्राट आदि सीरियल में भी अपनी दमदार अदाकारी दिखा चुके हैं. वहीं, वह डॉन मुथु स्वामी से बॉलीवुड में भी कदम रख चुके हैं.
टीवी की नागिन से लड़ाया था इश्क
मोहित अपने काम-काज के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में रहे. दरअसल, जब वह देवों के देव महादेव सीरियल में भोले नाथ का किरदार निभा रहे थे, तब सीरियल में पार्वती देवी का किरदार मौनी रॉय ने निभाया था, जो छोटे पर्दे की नागिन के नाम से मशहूर हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उस वक्त मोहित और मौनी एक-दूसरे के काफी करीब आ गए थे. हालांकि, दोनों ने इस रिश्ते को लेकर कभी कोई बयान नहीं दिया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















