मनवीर गुर्जर बने बिग-बॉस 10 के विनर

नई दिल्ली: इंतजार हुआ खत्म, तकरीबन साढ़े तीन महीने के लंबे इंतजार के बाद 'बिग-बॉस' 10 को नया विनर मिल गया है. फाइनलिस्ट मनवीर गुर्जर ने 'बिग-बॉस 10' का खिताब अपने नाम कर लिया है. आज शो में सलमान ने मनवीर गुर्जर और बानी जे में से मनवीर को विजेता घोषित किया. विनर घोषित किए जाने के बाद अब सोशल मीडिया पर भी तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसमें शो के होस्ट सलमान खान बानी और मनवीर में से मनवीर को विनर घोषित करते हुए नजर आ रहे हैं.
मनवीर अपने हाथ में बिग-बॉस की ट्रॉफी लेते हुए भी दिख रहे हैं. इस दौरान मनवीर बेहद खुश नजर आ रहे हैं. विजेता के तौर पर मनवीर को बिग-बॉस ट्रॉफी के अलावा 40 लाख रुपये की रकम भी दी जाएगी. खबर यह भी है कि 40 लाख में से मनवीर सलमान खान के फाउंडेशन बीइंग ह्यूमन को 20 लाख रुपये देंगे.
मनवीर बिग-बॉस के घर में अपने टास्क को लेकर बहुत सीरियस रहते थे और अपने दोस्तों के लिए स्टैंड भी लेते थे. यही कारण है कि घर से बाहर निकल चुके कंटेस्टेंट मोनालिसा, मनु पंजाबी, नवीन प्रकाश, लोकेश शर्मा और नितिभा कौल मनवीर को सपोर्ट कर रहे थे. आपको बता दें कि फाइनल में चार कंटेस्टेंट पहुंचे थे जिनमें बानी जे, लोपामुद्रा, मनु और मनवीर गुर्जर का नाम शामिल है. ध्यान रहे कि एक्स ‘बिग बॉस’ कंटेस्टेंट अली कुली मिर्जा ने कल ही अपने फेसबुक पोस्ट के जरिए बता दिया था कि मनवीर गुर्जर बिग-बॉस 10 के विनर हैं. अपने फेसबुक पोस्ट में मिर्जा ने लिखा, 'मनवीर को जीत की ढेरों बधाइयां. अल्लाह उन्हें, बानी, लोपा और मनु को खुश रखे.'

अली कुली मिर्जा ने अपने कमेंट बॉक्स में भी कमेंट कर के फैंस को बताया कि यह खबर सही है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























