‘आदत बदलती है फितरत नहीं’, पारस छाबड़ा संग ब्रेकअप पर माहिरा शर्मा ने पहली बार तोड़ी चुप्पी
Mahira Sharma On Her Breakup: टीवी एक्ट्रेस माहिरा शर्मा ने हाल ही में पारस छाबड़ा के साथ ब्रेकअप पर चुप्पी तोड़ी है. एक्ट्रेस ने कहा कि, लोगों की आदत बदल सकती है लेकिन फितरत नहीं बदलती.

Mahira Sharma Love Life: ‘बिग बॉस 13’ फेम माहिरा शर्मा इन दिनों क्रिकेटर मोहम्मद सिराज के साथ डेटिंग की खबरों को लेकर चर्चा में हैं. हालांकि एक्ट्रेस इन खबरों को खारिज कर चुकी हैं. वहीं अब माहिरा ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड यानि एक्टर पारस छाबड़ा पर एक बड़ा बयान दिया है और कहा कि जो जाते हैं उसे जाना दो, क्योंकि आदत बदल सकते हैं लेकिन फितरत नहीं.
‘बिग बॉस 13’ में पारस से मिली थीं माहिरा
दरअसल माहिरा शर्मा और पारस छाबड़ा की मुलाकात बिग बॉस के घर में हुई थी. जहां दोनों की दोस्ती प्यार में बदली और घर से बाहर आने के बाद दोनों तीन साल तक रिलेशनशिप में रहे. फिर इनका ब्रेकअप हो गया. वहीं अब ब्रेकअप पर बात करते हुए माहिरा ने एक चौंकाने वाले बयान दिया है.
जो जा रहा उस जाने दो – माहिरा शर्मा
माहिरा शर्मा ने फिल्मीज्ञान को दिए इंटरव्यू में कहा कि, ‘अगर कोई आपके साथ होता है, फिर वो जाता है तो उसे जाने दो. क्योंकि अगर वो जा रहा है मतलब कुछ ऐसा ही है जो ठीक नहीं है. लोगों को कभी भी दूसरी मौका नहीं देना चाहिए. क्योंकि इंसान की आदत तो बदल सकती है लेकिन फितरत कभी नहीं बदलती. इसलिए जो जा रहा है उसे जाने दो..’
महादेव ने बदला माहिरा शर्मा का जीवन
माहिरा ने इस इंटरव्यू में ये भी कहा था कि, ' जब मैं बुरे दौर में थी तो साल 2022 में शिवखोड़ी गई थी, वहां जाने के बाद जो मेरे अंदर काफी सारे बदलाव आए जो मुझे आज तक फील होता है. मुझमें काफी ठहराव आ गया और तब से मुझे गुस्सा नहीं आता. अब मैं महादेव को मानने लगी हूं.'
फिनाले से पहले बाहर हो गई थीं माहिरा शर्मा
बता दें कि माहिरा शर्मा ने बिग बॉस 13 में हिस्सा लिया था. शो के उस सीजन को दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने जीता था. वहीं टॉप 3 में सिद्धार्थ के साथ शहनाज गिल और आसिम रियाज थे. माहिरा शो के फिनाले से पहले ही घर से बेघर हो गई थी.
ये भी पढ़ें -
फैमिली के साथ बीच पर वेकेशन एंजॉय कर रही हैं अनन्या पांडे, सनकिस्ड फोटोज में दिखा दिलकश अवतार
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















